कानपुर: श्रावण मास के इस पावन पर्व को लेकर हर एक शिव भक्तों में एक गजब का उत्साह है. इस पावन महीने में हर कोई भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उनकी भक्ति में सराबोर दिखाई दे रहा है. कानपुर शहर के नवीन मार्केट में स्थित एक टैटू शॉप के मालिक और टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद ने भी इस सावन महीने में कुछ अनोखा संकल्प लिया है. वह इस अनूठे संकल्प के जरिए गंगा जमुना तहजीब की मिसाल भी पेश कर रहे हैं. फराज ने इस श्रावण मास में 51000 'महाकाल' नाम के टैटू निशुल्क बनायेंगे. टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद अपनी ओर से भगवान भोलेनाथ को ये खास भेंट देने की तैयारी में है. बता दें कि, सावन के इस महीने में बड़ी संख्या में लोग फराज की दुकान पर टैटू बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद ने बताया, कि इस सावन के महीने में 'महाकाल' के नाम के निशुल्क टैटू बनाने का संकल्प लिया है. फराज यह टैटू बनाने का काम हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखने के लिए पूरे सावन के महीने में लगातार करेंगे. इस लक्ष्य को पूरा करने में उनकी दुकान पर काम करने वाले लोग भी उनकी मदद करेंगे. इससे पहले भी फराज ने अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी कुछ इसी तरह का अनूठा संकल्प लिया था और जमकर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने 51000 'जय श्री राम' के भी फ्री टैटू बनाए थे.
फराज का कहना है, कि उनकी हर धर्म के प्रति आस्था और विश्वास है. इस सावन महीने के पावन पर्व पर अपनी आस्था को अपनी कला के जरिए प्रकट करने के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है. इसलिए, उन्होंने 51000 'महाकाल' के निशुल्क टैटू बनाने का यह संकल्प लिया है. अभी तक उनकी दुकान पर आकर हजारों लोग टैटू बनवा चुके हैं. वही, हजारों की संख्या में लोग सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ भी रहे हैं.
इसे भी पढ़े-क्रिकेटर यश दयाल प्रसिद्ध टैटू आर्टिस्ट यश दयाल से टैटू बनवाने अलीगढ़ पहुंचे
फराज बोले मेरी कला ही मेरा धर्म, हिंदू मुस्लिम जैसा कुछ नहीं: ईटीवी भारत संवाददाता ने जब फराज से पूछा, कि ऐसा हुआ कभी जब आपके काम को लेकर कोई हिंदू-मुस्लिम जैसी बात हुई हो? कोई विरोधाभास सामने आया हो या फिर किसी तरह की चुनौती से जूझना पड़ा हो? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरा जो धर्म है, वही मेरा अपना है. इसका मतलब यह नहीं, कि मैं दूसरे धर्म या मजहब का सम्मान नहीं करूंगा. उन्होंने कहा, कि इस्लाम सभी लोगों से प्यार करना सीखना है. शायद यही वजह है, कि लोग बहुत अधिक रुचि के साथ टैटू बनवाने के लिए आ रहे हैं. हम भी खुशी से उनके हाथ पर 'महाकाल' का टैटू बना रहे हैं. फराज ने अपने संकल्प को लेकर बताया, कि उनकी जो यह सेवा है वह नवीन मार्केट स्तिथ उनकी शॉप पर दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इस समय लोग यहां पर आकर टैटू बनवा सकते हैं. उन्हें बेहद खुशी है, कि लोग अच्छी खासी संख्या में उनके पास टैटू बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
एक टैटू को बनाने में खर्च होते हैं 1400 रुपए: टैटू आर्टिस्ट फराज जावेद ने बताया, कि ज्यादातर लोग यही चाहते हैं कि उनके हाथों पर 'महाकाल' का टैटू बन जाए. एक टैटू को बनाने में करीब ₹1400 खर्च होते हैं, लेकिन भोलेनाथ के नाम पर हम किसी से भी कोई शुल्क नहीं ले रहे हैं. वह इसे फ्री में बनाकर भोलेनाथ को अपनी ओर से सावन के महीने में एक खास भेंट दे रहे हैं. फराज ने कहा, कि जो भी लोग टैटू बनवाने के लिए उनके पास आ रहे हैं. वह बिल्कुल भी ना सोचे कि फ्री के नाम पर हम क्वॉलिटी में कोई समझौता कर रहे हैं. टैटू बनाने के लिए भी हम सभी ब्रांडेड उत्पादों का ही प्रयोग कर रहे हैं.