ETV Bharat / state

कानपुर कांलिदी एक्सप्रेस हादसा: जिस समय गुजर रही थी ट्रेन, उस समय एक्टिव थे 45 बाहरी फोन - Kanpur Kalindi Express accident - KANPUR KALINDI EXPRESS ACCIDENT

कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले जब कालिंदी एक्सप्रेस हादसा हुआ था तो उसके बाद से लगातार पुलिस, आईबी, एटीएस, रेलवे समेत अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

कानपुर कांलिदी एक्सप्रेस हादसा
कानपुर कांलिदी एक्सप्रेस हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 9:14 PM IST

कानपुर: शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले जब कालिंदी एक्सप्रेस हादसा हुआ था तो उसके बाद से लगातार पुलिस, आईबी, एटीएस, रेलवे समेत अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. जांच में यह जानकारी सामने आई है कि जब कालिंदी एक्सप्रेस शिवराजपुर के मेडुआ गांव के समीप ट्रैक से गुजर रही थी तो उस समय 45 बाहरी फोन एक्टिव थे. अब पुलिस व खुफिया विभाग के अफसरों ने एक-एक करके सभी नंबरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में यह भी पता चला है कि मकनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें कुछ बाहरी लोग शामिल हुए थे. अब उन सभी लोगों का भी सत्यापन कराया जा रहा है. वहीं कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रेलवे के अफसरों के साथ समन्वय करते हुए शिवराजपुर स्थित घटनास्थल के समीप ट्रैक पर 72 पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया है.

10 से अधिक बार कालिंदी से टकराया था सिलेंडर: शिवराजपुर स्थित मेडवा गांव के समीप कालिंदी एक्सप्रेस हादसे वाले ट्रक पर जब पुलिस, एटीएस की टीम ने सीन क्रिएट किया तो सामने आया कि कालिंदी एक्सप्रेस से करीब 10 बार सिलेंडर टकराया था. वहीं यह भी देखा गया कि जिस तरीके से साजिशकर्ताओं ने ट्रैक पर पेट्रोल बिछाया था, उससे हादसा हो सकता था या नहीं. फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने भी पहुंचकर अपने तरीके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है.चर्चा वहीं एटीएस की ओर से जिस हिस्ट्रीशीटर को बुधवार को हिरासत में लिया गया था उससे पूछताछ के बाद अब छोड़ दिया गया है.

चार बार शिवराजपुर, दो बार बिल्हौर जाते दिखे संदिग्ध: कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि पुलिस को बुधवार को शिवराजपुर स्थित मेडुआ गांव के समीप भी टोल प्लाजा पर एक बाइक पर दो संदिग्ध कई बार आते-जाते दिखे थे. जब दिन भर के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए तो सामने आया यह संदिग्ध चार बार शिवराजपुर तो दो बार बिल्हौर की ओर गए. अब पुलिस इन दोनों युवकों की तलाश कर रही है. इसके लिए टोल प्लाजा कर्मियों से भी बातचीत की गई है. वहीं वीडियो की जांच एटीएस के भी अफसरों ने शुरू कर दी है. पुलिस कर्मियों का कहना था जो बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति दिख रहा है वह स्ट्राइप टीशर्ट में है जबकि आगे बैठे व्यक्ति ने प्लेन हाफ शर्ट पहन रखी थी. इस पूरे मामले पर डीपी पश्चिम राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच बहुत तेज गति से जारी है. पुलिस को घटा से जुड़े कई साक्षी मिल गए हैं, जिनमें कड़ी से कड़ी को जोड़कर देखा जा रहा है. बहुत जल्द इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर कांलिदी एक्सप्रेस हादसा; NIA-ATS ने शाहरुख को उठाया, गैस एजेंसियों पर रेड - Kanpur Kalindi Express Accident

कानपुर: शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले जब कालिंदी एक्सप्रेस हादसा हुआ था तो उसके बाद से लगातार पुलिस, आईबी, एटीएस, रेलवे समेत अन्य एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. जांच में यह जानकारी सामने आई है कि जब कालिंदी एक्सप्रेस शिवराजपुर के मेडुआ गांव के समीप ट्रैक से गुजर रही थी तो उस समय 45 बाहरी फोन एक्टिव थे. अब पुलिस व खुफिया विभाग के अफसरों ने एक-एक करके सभी नंबरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच में यह भी पता चला है कि मकनपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें कुछ बाहरी लोग शामिल हुए थे. अब उन सभी लोगों का भी सत्यापन कराया जा रहा है. वहीं कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रेलवे के अफसरों के साथ समन्वय करते हुए शिवराजपुर स्थित घटनास्थल के समीप ट्रैक पर 72 पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया है.

10 से अधिक बार कालिंदी से टकराया था सिलेंडर: शिवराजपुर स्थित मेडवा गांव के समीप कालिंदी एक्सप्रेस हादसे वाले ट्रक पर जब पुलिस, एटीएस की टीम ने सीन क्रिएट किया तो सामने आया कि कालिंदी एक्सप्रेस से करीब 10 बार सिलेंडर टकराया था. वहीं यह भी देखा गया कि जिस तरीके से साजिशकर्ताओं ने ट्रैक पर पेट्रोल बिछाया था, उससे हादसा हो सकता था या नहीं. फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने भी पहुंचकर अपने तरीके से साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है.चर्चा वहीं एटीएस की ओर से जिस हिस्ट्रीशीटर को बुधवार को हिरासत में लिया गया था उससे पूछताछ के बाद अब छोड़ दिया गया है.

चार बार शिवराजपुर, दो बार बिल्हौर जाते दिखे संदिग्ध: कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि पुलिस को बुधवार को शिवराजपुर स्थित मेडुआ गांव के समीप भी टोल प्लाजा पर एक बाइक पर दो संदिग्ध कई बार आते-जाते दिखे थे. जब दिन भर के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए तो सामने आया यह संदिग्ध चार बार शिवराजपुर तो दो बार बिल्हौर की ओर गए. अब पुलिस इन दोनों युवकों की तलाश कर रही है. इसके लिए टोल प्लाजा कर्मियों से भी बातचीत की गई है. वहीं वीडियो की जांच एटीएस के भी अफसरों ने शुरू कर दी है. पुलिस कर्मियों का कहना था जो बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति दिख रहा है वह स्ट्राइप टीशर्ट में है जबकि आगे बैठे व्यक्ति ने प्लेन हाफ शर्ट पहन रखी थी. इस पूरे मामले पर डीपी पश्चिम राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच बहुत तेज गति से जारी है. पुलिस को घटा से जुड़े कई साक्षी मिल गए हैं, जिनमें कड़ी से कड़ी को जोड़कर देखा जा रहा है. बहुत जल्द इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर कांलिदी एक्सप्रेस हादसा; NIA-ATS ने शाहरुख को उठाया, गैस एजेंसियों पर रेड - Kanpur Kalindi Express Accident

Last Updated : Sep 12, 2024, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.