ETV Bharat / state

यूपी के इस बस अड्डे की 143 करोड़ रुपये से बदलेगी सूरत, यात्रियों को मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं - Kanpur Jhakarkati Bus Station

कानपुर के झकरकटी बस अड्डे की सूरत बदलने की तैयारी है. इसके बाद यहां आने वाले यात्रियों को 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. जल्द ही परिवहन मंत्री यहां आकार विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को मांग पत्र सौंपते भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को मांग पत्र सौंपते भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 1:09 PM IST

झकरकटी बस अड्डे पर आगामी समय में बढ़ेंगी सुविधाएं. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर : शहर के झकरकटी बस अड्डे पर भले ही मौजूदा समय में यात्रियों को कीचड़ युक्त सड़क, तेज धूप में खड़े होने समेत कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है लेकिन आगामी दिनों में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. शहर के इस सबसे बड़े बस अड्डे की 143 करोड़ रुपए से सूरत बदली जाएगी. यात्रियों के लिए यहां पर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. बस अड्डे का कायाकल्प व सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को अपना मांग पत्र सौंपा है.

भाजपा विधायक ने कहा कि बहुत जल्दी परिवहन मंत्री कानपुर आएंगे और बस अड्डा के निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन समेत अन्य काम करेंगे. भाजपा विधायक ने बताया कि शहर के सबसे बड़े इस बस अड्डा से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर आते-जाते हैं. ऐसे में इस बस अड्डे को ऐसा बनाया जाएगा कि जो अन्य बस अड्डों के लिए नजीर बन सके.

भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि झकरकटी बस स्टेशन पर फाइव स्टार जैसा बहुमंजिला भवन बनेगा. इसमें वातानकूलित प्रतीक्षालय, शॉपिंग माल, मनोरंजन के साधन, यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे, समय सारणी की जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रिक डिस्पले, चालकों व परिचालकों के लिए विश्रामालय, मोबाइल चार्जिंग प्लाइंट, एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर आदि की सुविधा होगी.

इसके अलावा मुफ्त वाई फाई, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, दैनिक यात्रियों के लिए ऑनलाइन एमएसटी और बसों की आनलाइन स्थिति की जानकारी करने की सुविधा मिलेगी. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल बनाने के साथ टीवी भी लगाए जाएंगे. वाहनों की पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बस स्टेशन परिसर में रहेंगे. बस स्टेशन विकसित होने के बाद आनलाइन टिकट बुकिंग पर जोर रहेगा. जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिल सके.

परिवहन विभाग के अफसर के अनुसार मौजूदा समय में इस बस अड्डे से 1500 से अधिक बसों का संचालन होता है. वहीं आने वाले समय में अब यहां पर बस अड्डे का काफी कुछ हिस्सा मेट्रो के लिए भी दे दिया गया है. 1787 वर्ग मीटर जमीन मेट्रो ने ली है. ऐसे में बस अड्डा पहुंचने वाले यात्री आसानी से मेट्रो सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे. जो बस अड्डा बनाया जाएगा वह पूरा सात मंजिला इमारत की तरह होगा. इसमें दो मंजिला बेसमेंट होगा.

यह भी पढ़ें : वेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का ये नियम

झकरकटी बस अड्डे पर आगामी समय में बढ़ेंगी सुविधाएं. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर : शहर के झकरकटी बस अड्डे पर भले ही मौजूदा समय में यात्रियों को कीचड़ युक्त सड़क, तेज धूप में खड़े होने समेत कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है लेकिन आगामी दिनों में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. शहर के इस सबसे बड़े बस अड्डे की 143 करोड़ रुपए से सूरत बदली जाएगी. यात्रियों के लिए यहां पर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. बस अड्डे का कायाकल्प व सौंदर्यीकरण के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को अपना मांग पत्र सौंपा है.

भाजपा विधायक ने कहा कि बहुत जल्दी परिवहन मंत्री कानपुर आएंगे और बस अड्डा के निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन समेत अन्य काम करेंगे. भाजपा विधायक ने बताया कि शहर के सबसे बड़े इस बस अड्डा से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर आते-जाते हैं. ऐसे में इस बस अड्डे को ऐसा बनाया जाएगा कि जो अन्य बस अड्डों के लिए नजीर बन सके.

भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि झकरकटी बस स्टेशन पर फाइव स्टार जैसा बहुमंजिला भवन बनेगा. इसमें वातानकूलित प्रतीक्षालय, शॉपिंग माल, मनोरंजन के साधन, यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे, समय सारणी की जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रिक डिस्पले, चालकों व परिचालकों के लिए विश्रामालय, मोबाइल चार्जिंग प्लाइंट, एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर आदि की सुविधा होगी.

इसके अलावा मुफ्त वाई फाई, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, दैनिक यात्रियों के लिए ऑनलाइन एमएसटी और बसों की आनलाइन स्थिति की जानकारी करने की सुविधा मिलेगी. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल बनाने के साथ टीवी भी लगाए जाएंगे. वाहनों की पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बस स्टेशन परिसर में रहेंगे. बस स्टेशन विकसित होने के बाद आनलाइन टिकट बुकिंग पर जोर रहेगा. जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिल सके.

परिवहन विभाग के अफसर के अनुसार मौजूदा समय में इस बस अड्डे से 1500 से अधिक बसों का संचालन होता है. वहीं आने वाले समय में अब यहां पर बस अड्डे का काफी कुछ हिस्सा मेट्रो के लिए भी दे दिया गया है. 1787 वर्ग मीटर जमीन मेट्रो ने ली है. ऐसे में बस अड्डा पहुंचने वाले यात्री आसानी से मेट्रो सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे. जो बस अड्डा बनाया जाएगा वह पूरा सात मंजिला इमारत की तरह होगा. इसमें दो मंजिला बेसमेंट होगा.

यह भी पढ़ें : वेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का ये नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.