ETV Bharat / state

भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच ; कानपुर में पांच दिन तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें रूट चार्ट - cricket match in kanpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा. इस दौरान शहर के कई रूटों पर बदलाव किया गया है. Cricket Match in Kanpur

कानपुर में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच.
कानपुर में भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच. (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर : भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 24 सितंबर को दोनों टीम में कानपुर आ जाएंगे 25 और 26 सितंबर को दोनों टीमें ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. टेस्ट मैच के लिए शहर में यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डायवर्जन को तीन चरणों में विभाजित किया गया है. जिससे मैच के दौरान आम लोगों को समस्या न हो.

TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR
TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR (Photo Credit: ETV Bharat)

प्रथम चरण ; मुख्य डायवर्जन

-फूलबाग, मेघदूत की तरफ से वीआईपी रोड पर आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है. डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बायें मुड़कर मधुवन तिराहा हडर्ड चौराहा से सिलवर्टन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-कंपनीबाग, रानीघाट की तरफ से आने वाले वाहन मरचेंट चैंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मर्चेंट चेंबर तरह से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR
TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR (Photo Credit: ETV Bharat)

-बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कारसेट परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR
TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR (Photo Credit: ETV Bharat)

द्वितीय चरण ; (आवश्यकता अनुसार) रेव थ्री एवं सरसैया घाट

-मर्चेंट चैम्बर पर अधिक दबाव होने की स्थिति में वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे मर्चेंट चैम्बर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे विजय विला होटल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-डीएवी तिराहा से अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन सरसैया घाट से किया जाएगा. इस स्थिति में वाहन सरसैया घाट से बाएं बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

तृतीय चरण ; (आवश्यकता अनुसार)-मेघदूत तिराहा एवं रानी घाट

-रेव थ्री पर आदि दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन रानीघाट से किया जाएगा. इस स्थिति में वहां रानीघाट चौराहा से दाहिने मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. सरसैया घाट पर अधिक यातायात दबाव की स्थिति में फाइनल डायवर्जन मेघदूत तिराहा से होगा. इस स्थिति में वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-ग्रीन पार्क से डीएवी तिराहा की ओर क्रमशः गेट नंबर 2,3,4,5,6 वीआईपी रोड पर स्थित है. डीएवी तिराहा से ग्रीन पार्क से पीछे की ओर यूनियन बैंक तिराहा परमट/मंदिर मार्ग तिराहा तक गेट नंबर 7,8,9,10 (A,B,C) स्थित है. ग्रीन पार्क चौराहा से यूनियन बैंक परमट मंदिर मार्ग पर गेट नंबर 01 एवं 11 स्थित है.

पासधारकों के लिए पार्किंग व्यवस्था

A -मीडिया पार्किंग ; बाबा घाट रोड की दोनों तरफ

B-फूल बाग की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग ; गैस गोदाम ग्राउंड (डीएवी तिराहा) व हडर्ड कॉलेज चौराहा से सिल्वर्टन तंत्र के मध्य सड़क के दोनों तरफ.


C-मूलगंज घंटाघर यतीम खाना की तरफ से आने वाले वाहन, जीआईसी ग्राउंड, लाल इमली कर बगलिया ग्राउंड, म्योरमिल ग्राउंड, मैक रॉबर्टगंज फुटबॉल ग्राउंड, एफसीआई ग्राउंड, मैकरॉबर्टगंज हॉस्पिटल के सामने केवल मोटरसाइकिल, क्रिस्टल पार्किंग में खड़े हो सकेंगे.



D-कंपनीबाग, रानीघाट कर्नलगंज ग्वालटोली की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग टेफ्को फैक्ट्री एरिया, टेफ्को मंदिर गेट से परमट पार्किंग तक सड़क के दोनों ओर, परमट पार्किंग, टेफ्को गेस्ट हाउस, टेफ्को आवासीय परिसर, टेफ्को जीएम आवासीय परिसर, मिलन गेस्ट हाउस के सामने गोल्डी मसाले वाला ग्राउंड में होगी.



E-स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 1A,11A व 10B में होगी.


डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच की सुरक्षा को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. ग्रीन पार्क स्टेडियम के चारों तरफ रहने वालों के लिए रेजिडेंशियल पास बनाए जाएंगे. रेजिडेंशियल पास संबंधित चौकी सिविल लाइन अथवा परमट पुलिस चौकी से प्राप्त कर सकेंगे. पास नहीं बनवाने वाले के वाहनों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें : UP T-20 league 2023: समीर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर कानपुर को दिलाई जीत, मेरठ 7 विकेट से हारा

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के मैदान पर लाइव मैच में हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, बल्ले से की खिलाड़ियों की पिटाई - Fight In Cricket Match

कानपुर : भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 24 सितंबर को दोनों टीम में कानपुर आ जाएंगे 25 और 26 सितंबर को दोनों टीमें ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. टेस्ट मैच के लिए शहर में यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डायवर्जन को तीन चरणों में विभाजित किया गया है. जिससे मैच के दौरान आम लोगों को समस्या न हो.

TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR
TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR (Photo Credit: ETV Bharat)

प्रथम चरण ; मुख्य डायवर्जन

-फूलबाग, मेघदूत की तरफ से वीआईपी रोड पर आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है. डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बायें मुड़कर मधुवन तिराहा हडर्ड चौराहा से सिलवर्टन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-कंपनीबाग, रानीघाट की तरफ से आने वाले वाहन मरचेंट चैंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मर्चेंट चेंबर तरह से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR
TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR (Photo Credit: ETV Bharat)

-बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कारसेट परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR
TRAFFIC DIVERSION IN KANPUR (Photo Credit: ETV Bharat)

द्वितीय चरण ; (आवश्यकता अनुसार) रेव थ्री एवं सरसैया घाट

-मर्चेंट चैम्बर पर अधिक दबाव होने की स्थिति में वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे मर्चेंट चैम्बर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे विजय विला होटल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-डीएवी तिराहा से अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन सरसैया घाट से किया जाएगा. इस स्थिति में वाहन सरसैया घाट से बाएं बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

तृतीय चरण ; (आवश्यकता अनुसार)-मेघदूत तिराहा एवं रानी घाट

-रेव थ्री पर आदि दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन रानीघाट से किया जाएगा. इस स्थिति में वहां रानीघाट चौराहा से दाहिने मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. सरसैया घाट पर अधिक यातायात दबाव की स्थिति में फाइनल डायवर्जन मेघदूत तिराहा से होगा. इस स्थिति में वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

-ग्रीन पार्क से डीएवी तिराहा की ओर क्रमशः गेट नंबर 2,3,4,5,6 वीआईपी रोड पर स्थित है. डीएवी तिराहा से ग्रीन पार्क से पीछे की ओर यूनियन बैंक तिराहा परमट/मंदिर मार्ग तिराहा तक गेट नंबर 7,8,9,10 (A,B,C) स्थित है. ग्रीन पार्क चौराहा से यूनियन बैंक परमट मंदिर मार्ग पर गेट नंबर 01 एवं 11 स्थित है.

पासधारकों के लिए पार्किंग व्यवस्था

A -मीडिया पार्किंग ; बाबा घाट रोड की दोनों तरफ

B-फूल बाग की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग ; गैस गोदाम ग्राउंड (डीएवी तिराहा) व हडर्ड कॉलेज चौराहा से सिल्वर्टन तंत्र के मध्य सड़क के दोनों तरफ.


C-मूलगंज घंटाघर यतीम खाना की तरफ से आने वाले वाहन, जीआईसी ग्राउंड, लाल इमली कर बगलिया ग्राउंड, म्योरमिल ग्राउंड, मैक रॉबर्टगंज फुटबॉल ग्राउंड, एफसीआई ग्राउंड, मैकरॉबर्टगंज हॉस्पिटल के सामने केवल मोटरसाइकिल, क्रिस्टल पार्किंग में खड़े हो सकेंगे.



D-कंपनीबाग, रानीघाट कर्नलगंज ग्वालटोली की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग टेफ्को फैक्ट्री एरिया, टेफ्को मंदिर गेट से परमट पार्किंग तक सड़क के दोनों ओर, परमट पार्किंग, टेफ्को गेस्ट हाउस, टेफ्को आवासीय परिसर, टेफ्को जीएम आवासीय परिसर, मिलन गेस्ट हाउस के सामने गोल्डी मसाले वाला ग्राउंड में होगी.



E-स्टेडियम के अंदर गेट नंबर 1A,11A व 10B में होगी.


डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच की सुरक्षा को देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. ग्रीन पार्क स्टेडियम के चारों तरफ रहने वालों के लिए रेजिडेंशियल पास बनाए जाएंगे. रेजिडेंशियल पास संबंधित चौकी सिविल लाइन अथवा परमट पुलिस चौकी से प्राप्त कर सकेंगे. पास नहीं बनवाने वाले के वाहनों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें : UP T-20 league 2023: समीर ने 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर कानपुर को दिलाई जीत, मेरठ 7 विकेट से हारा

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के मैदान पर लाइव मैच में हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, बल्ले से की खिलाड़ियों की पिटाई - Fight In Cricket Match

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.