ETV Bharat / state

पूर्व बॉक्सर का बाथरूम में मिला शव, हार्टअटैक की आशंका, अमेरिका से पुलिस के पास आई कॉल - kanpur former boxer death

कानपुर में सोमवार को नेशनल बाॅक्सर का शव बाथरूम में मिलने से सनसनी (kanpur News) फैल गई. मृतक की पत्नी अपने बेटे से मिलने अमेरिका गई हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर में पूर्व बॉक्सर खिलाड़ी का बाथरूम में मिला शव
कानपुर में पूर्व बॉक्सर खिलाड़ी का बाथरूम में मिला शव (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:17 AM IST

कानपुर : जिले में सोमवार को नेशनल बाॅक्सर का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला. शहर के चकेरी थाने के पुलिसकर्मियों के पास सोमवार दोपहर में अमेरिका के एक नंबर से अचानक ही फोन आया और फोन करने वाली चकेरी निवासी संगीता गुप्ता ने बताया कि वह लगातार दो दिनों से अपने पति सुबोध गुप्ता को कॉल कर रही है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही है.

संगीता ने पुलिस वालों से कहा कि पुलिस उनके घर पहुंच जाए और देख ले कि आखिर क्या वजह है जो पति फोन नहीं उठा रहे हैं? ऐसी स्थिति में जब चकेरी पुलिसकर्मी संगीता गुप्ता के घर पहुंचे तो गेट बंद था. इसके बाद पुलिस वाले अंदर पहुंचे तो संगीता के पति डॉ. सुबोध गुप्ता का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था.

पुलिसकर्मियों ने पूरी जानकारी संगीता को दी तो वह परेशान हो गईं. संगीता ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में अपने बेटे उत्कर्ष के पास आ गई थी, जोकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह उनका बड़ा बेटा है. उन्होंने तीन दिन पहले पति सुबोध गुप्ता से बात की थी, लेकिन लगातार जब वह दो दिन से प्रयास कर रही थीं तो उनका फोन नहीं रिसीव हो रहा था. ऐसे में जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने परिजनों के साथ ही चकेरी पुलिस को भी सूचना दे दी थी.

शहर में थी अच्छी खासी पहचान : जैसे ही शहर में लोगों को यह जानकारी मिली कि बॉक्सिंग खिलाड़ी सुबोध गुप्ता की मौत हो गई है तो कई खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं क्षेत्रीय लोगों का यह कहना था कि सुबोध गुप्ता का स्वभाव बहुत मिलनसार था. उनकी पहचान एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में थी. सुबोध गुप्ता का बड़ा बेटा उत्कर्ष जहां अमेरिका में रहता है, वहीं छोटा बेटा अरिहंत बेंगलुरु में रहता है. दोनों ही बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, हालांकि जब बेटों को यह पता लगा कि उनके पिता का निधन हो गया तो दोनों का ही रो-रो कर बुरा हाल था.



पुलिस मान रही हार्टअटैक से हुई मौत : इस पूरे मामले को लेकर एसीपी चकरी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को सुबोध गुप्ता के परिजनों ने यह सूचना दी थी कि उनका फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे में पुलिस टीम को उनके घर भेजा गया था, जहां पर सुबोध गुप्ता का शव पुलिस को मिला है. फिलहाल प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि सुबोध गुप्ता की मौत हार्ट अटैक से या गिरने से हुई है, लेकिन जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह पुलिस अपने स्तर से करेगी. बेंगलुरु में रहने वाले परिजन कानपुर के लिए निकल चुके हैं और उन्हें शव मंगलवार को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि पूर्व बॉक्सर खिलाड़ी सुबोध गुप्ता के शव मिलने की सूचना मिली थी. साथ ही यह सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई थी. जैसे ही परिजन आएंगे तो उन्हें शव सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पिता को खाना देकर लौट रही सगी बहनें डूबीं, दोनों बच्चियों की मौत

यह भी पढ़ें : गोंडा में तालाब में नहाते समय तीन बच्चे डूबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

कानपुर : जिले में सोमवार को नेशनल बाॅक्सर का शव घर के बाथरूम में पड़ा मिला. शहर के चकेरी थाने के पुलिसकर्मियों के पास सोमवार दोपहर में अमेरिका के एक नंबर से अचानक ही फोन आया और फोन करने वाली चकेरी निवासी संगीता गुप्ता ने बताया कि वह लगातार दो दिनों से अपने पति सुबोध गुप्ता को कॉल कर रही है, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही है.

संगीता ने पुलिस वालों से कहा कि पुलिस उनके घर पहुंच जाए और देख ले कि आखिर क्या वजह है जो पति फोन नहीं उठा रहे हैं? ऐसी स्थिति में जब चकेरी पुलिसकर्मी संगीता गुप्ता के घर पहुंचे तो गेट बंद था. इसके बाद पुलिस वाले अंदर पहुंचे तो संगीता के पति डॉ. सुबोध गुप्ता का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था.

पुलिसकर्मियों ने पूरी जानकारी संगीता को दी तो वह परेशान हो गईं. संगीता ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही अमेरिका में अपने बेटे उत्कर्ष के पास आ गई थी, जोकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह उनका बड़ा बेटा है. उन्होंने तीन दिन पहले पति सुबोध गुप्ता से बात की थी, लेकिन लगातार जब वह दो दिन से प्रयास कर रही थीं तो उनका फोन नहीं रिसीव हो रहा था. ऐसे में जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने परिजनों के साथ ही चकेरी पुलिस को भी सूचना दे दी थी.

शहर में थी अच्छी खासी पहचान : जैसे ही शहर में लोगों को यह जानकारी मिली कि बॉक्सिंग खिलाड़ी सुबोध गुप्ता की मौत हो गई है तो कई खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं क्षेत्रीय लोगों का यह कहना था कि सुबोध गुप्ता का स्वभाव बहुत मिलनसार था. उनकी पहचान एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में थी. सुबोध गुप्ता का बड़ा बेटा उत्कर्ष जहां अमेरिका में रहता है, वहीं छोटा बेटा अरिहंत बेंगलुरु में रहता है. दोनों ही बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, हालांकि जब बेटों को यह पता लगा कि उनके पिता का निधन हो गया तो दोनों का ही रो-रो कर बुरा हाल था.



पुलिस मान रही हार्टअटैक से हुई मौत : इस पूरे मामले को लेकर एसीपी चकरी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को सुबोध गुप्ता के परिजनों ने यह सूचना दी थी कि उनका फोन नहीं उठा रहा है. ऐसे में पुलिस टीम को उनके घर भेजा गया था, जहां पर सुबोध गुप्ता का शव पुलिस को मिला है. फिलहाल प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि सुबोध गुप्ता की मौत हार्ट अटैक से या गिरने से हुई है, लेकिन जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह पुलिस अपने स्तर से करेगी. बेंगलुरु में रहने वाले परिजन कानपुर के लिए निकल चुके हैं और उन्हें शव मंगलवार को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि पूर्व बॉक्सर खिलाड़ी सुबोध गुप्ता के शव मिलने की सूचना मिली थी. साथ ही यह सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई थी. जैसे ही परिजन आएंगे तो उन्हें शव सौंप दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पिता को खाना देकर लौट रही सगी बहनें डूबीं, दोनों बच्चियों की मौत

यह भी पढ़ें : गोंडा में तालाब में नहाते समय तीन बच्चे डूबे, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.