ETV Bharat / state

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी; 5 राज्यों में वारदात अंजाम देने वाले दो नटवरलाल अरेस्ट - Two thugs arrested from Jalaun

कानपुर की क्राइम ब्रांच ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों जालसाज (Two thugs arrested from Jalaun) जालौन के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पकड़े गए दोनों शातिर अभियुक्त अलग-अलग नौकरी की वेबसाइट से डाटा चोरी करते थे.

कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo credit: Kanpur Crime Branch)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 9:55 PM IST

कानपुर : इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों शातिर अभियुक्त अलग-अलग नौकरी की वेबसाइट से डाटा चोरी करते थे और फिर वहां से नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को फोन करते थे और फिर नौकरी दिलाने के झांसा देकर रजिस्ट्रेशन, ड्रेस आदि के नाम पर पैसों की मांग करते थे. इच्छुक लोग जब नौकरी पाने के लिए उनके बताए खाते में पैसे भेज देते थे. जिसके बाद शातिर आरोपी अपना फोन बंद कर देते थे.


नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी : डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, अगस्त महीने में एक युवती के द्वारा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. युवती ने बताया था कि एयर इंडिया में नौकरी के नाम पर उससे 50000 की ठगी की गई है. उसने बताया कि, फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा करने के बाद नौकरी के प्रचलित वेबसाइट पर आवेदन किया था. इसके बाद उसके पास एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने इंडिगो एयरलाइंस का प्रतिनिधि बनकर उससे बात की और कहा कि आपका आवेदन मिला है. इसके बाद कॉल करने वाले ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का लालच देकर इसका एक इंटरव्यू कराया. इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस की एक मिलती-जुलती ईमेल के नाम से उससे डॉक्यूमेंट मंगाए. शातिर जालसाजों ने ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए indigorelations.in नाम से फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी. युवती ने इसी मेल पर अपने सभी दस्तावेज भेजे थे. इसके बाद कंपनी से उसे अपॉइंटमेंट लेटर और ट्रेनिंग लेटर भी इसी मेल से भेजा गया था.

जांच करने पर हुआ ठगी का एहसास : इंडिगो एयरलाइंस पर जांच करने पर युवती को पता चला कि एयरलाइंस की तरफ से ऐसा कोई जॉइनिंग लेटर जारी नहीं किया गया है, जिसके बाद उसे अपने साथ हुई 50 हजार की ठगी का एहसास हुआ और उसने इस मामले में साइबर थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की और गैंग के मास्टरमाइंड अभिषेक सिंह और उसके साथ ही राजनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी जालौन के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके गैंग में शामिल चार अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी अब टीमें लगा दी गई हैं.


मास्टरमाइंड अभिषेक पहले भी जा चुका है जेल : एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि, आरोपी अभिषेक सिंह साल 2021 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद गुजरात में सेल्स मार्केटिंग की जाॅब भी कर चुका है. पैसे ज्यादा न मिलने के कारण वह काम छोड़कर घर आ गया और अपने आसपास जो लोग इस प्रकार की साइबर ठगी का काम करते थे, उनके साथ रहकर ठगी को सीखा और फिर पैसों की लालच में कॉल सेंटर चलाकर साइबर ठगी का काम करने लगा. आरोपी अभिषेक इसी मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि, पकड़े गए जालसाजों ने लखनऊ, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के लोगों से भी ठगी की है. यह गैंग सिर्फ यूपी में ही नहीं दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ें : इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Indigo में नौकरी लगाने युवती से ठगी, पांच आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

कानपुर : इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों शातिर अभियुक्त अलग-अलग नौकरी की वेबसाइट से डाटा चोरी करते थे और फिर वहां से नौकरी के लिए इच्छुक लोगों को फोन करते थे और फिर नौकरी दिलाने के झांसा देकर रजिस्ट्रेशन, ड्रेस आदि के नाम पर पैसों की मांग करते थे. इच्छुक लोग जब नौकरी पाने के लिए उनके बताए खाते में पैसे भेज देते थे. जिसके बाद शातिर आरोपी अपना फोन बंद कर देते थे.


नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी : डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, अगस्त महीने में एक युवती के द्वारा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. युवती ने बताया था कि एयर इंडिया में नौकरी के नाम पर उससे 50000 की ठगी की गई है. उसने बताया कि, फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा करने के बाद नौकरी के प्रचलित वेबसाइट पर आवेदन किया था. इसके बाद उसके पास एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने इंडिगो एयरलाइंस का प्रतिनिधि बनकर उससे बात की और कहा कि आपका आवेदन मिला है. इसके बाद कॉल करने वाले ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का लालच देकर इसका एक इंटरव्यू कराया. इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस की एक मिलती-जुलती ईमेल के नाम से उससे डॉक्यूमेंट मंगाए. शातिर जालसाजों ने ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए indigorelations.in नाम से फर्जी वेबसाइट भी बना रखी थी. युवती ने इसी मेल पर अपने सभी दस्तावेज भेजे थे. इसके बाद कंपनी से उसे अपॉइंटमेंट लेटर और ट्रेनिंग लेटर भी इसी मेल से भेजा गया था.

जांच करने पर हुआ ठगी का एहसास : इंडिगो एयरलाइंस पर जांच करने पर युवती को पता चला कि एयरलाइंस की तरफ से ऐसा कोई जॉइनिंग लेटर जारी नहीं किया गया है, जिसके बाद उसे अपने साथ हुई 50 हजार की ठगी का एहसास हुआ और उसने इस मामले में साइबर थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की और गैंग के मास्टरमाइंड अभिषेक सिंह और उसके साथ ही राजनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी जालौन के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके गैंग में शामिल चार अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी अब टीमें लगा दी गई हैं.


मास्टरमाइंड अभिषेक पहले भी जा चुका है जेल : एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि, आरोपी अभिषेक सिंह साल 2021 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद गुजरात में सेल्स मार्केटिंग की जाॅब भी कर चुका है. पैसे ज्यादा न मिलने के कारण वह काम छोड़कर घर आ गया और अपने आसपास जो लोग इस प्रकार की साइबर ठगी का काम करते थे, उनके साथ रहकर ठगी को सीखा और फिर पैसों की लालच में कॉल सेंटर चलाकर साइबर ठगी का काम करने लगा. आरोपी अभिषेक इसी मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि, पकड़े गए जालसाजों ने लखनऊ, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के लोगों से भी ठगी की है. यह गैंग सिर्फ यूपी में ही नहीं दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ें : इंडिगो एयरलाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Indigo में नौकरी लगाने युवती से ठगी, पांच आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.