कानपुर : चकेरी थाना स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में दो दिनों पहले एक युवक ने अपनी पत्नी व सास की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. पुलिस तफ्तीश में अवैध संबंधों का मामला सामने आया और हत्या योजना बनाकर की गई थी. इसके लिए आरोपी ने कुछ दिन पहले ही बाजार से हथौड़ा और दोनों तरफ धारवाली कुल्हाड़ी खरीद कर लाया था. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई. खून से सनी कुल्हाड़ी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
चाभी फंसी तो भागने में रहा नाकाम : कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था. घर में दरवाजों पर ऑटोमेटिक लॉक लगे थे. जल्दबाजी में चाबी लॉक में फंसी रह गई और दरवाजा नहीं खुला. इसके चलते पुलिस ने लॉक खोलकर आरोपी जोसेफ पीटर को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी ने स्वीकारा किया कि उसने अवैध संबंधों के शक में पत्नी कामिनी (39) और सास पुष्पा (62) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह के मुताबिक चकेरी के डबल मर्डर केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है. जल्दी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी.