ETV Bharat / state

कानपुर में 9 साल बाद जमीन के रेट बढ़े, कौन इलाका सबसे महंगा, किस इलाके के कितने हैं रेट - kanpur circle rate 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 6:33 AM IST

कानपुर में नौ साल बाद सर्किल रेट में इजाफा हुआ है. चलिए जानते हैं किस एरिया के रेट कितने बढ़े हैं.

kanpur-circle-rate-2024-increased-on-property-know-how-much-and-list-of-city-news-civil lines swarupnagar harsh nagar kalyanpur areas-new-rates
कानपुर में बढ़े सर्किल रेट. (photo credit: etv bharat)

कानपुर: ऐसे लोग, जो शहर में जमीन, दुकान और मकान खरीदना चाह रहे थे। उन्हें अब पिछले सालों के मुकाबले और अधिक अपनी जेब ढीली करनी होगी। दरअसल, कानपुर में जमीन, दुकान और मकान के लिए सर्किल रेट बदल गए और इनमें सात से 20 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया गया है. नए सर्किल रेट सोमवार से लागू कर दिए गए हैं. डीएम राकेश सिंह की ओर से रविवार रात सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर साइन कर दिया गया.

kanpur-circle-rate-2024-increased-on-property-know-how-much-and-list-of-city-news-civil lines swarupnagar harsh nagar kalyanpur areas-new-rates
कानपुर में सर्किल रेट में नौ साल बाद हुआ इजाफा. (photo credit: etv bharat gfx)

सर्किल रेट में कितना इजाफा: व्यावसायिक जमीन के सर्किल रेट 15 से 20 फीसदी, आवासीय के 10 से 15 और कृषि योग्य जमीन के सात से 10 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं. शहर के सिविल लाइंस जैसे पॉश क्षेत्र में आवासीय जमीन के लिए अब 75 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भुगतान करना होगा जबकि केनाल कालोनी, कोयला नगर और गांधीग्राम जैसे क्षेत्रों में 48 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दरें तय की गई हैं. कानपुर में अब सिविल लाइंस, स्वरुप नगर और साकेत नगर में जमीनें सबसे महंगी हो गई हैं. अभी भी व्यावसायिक जमीन के सर्किल रेट सबसे ज्यादा है.

नौ सालों से नहीं बढ़ाए गए थे रेट: जिला प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि कानपुर में पिछले नौ सालों से सर्किल रेट नहीं बढ़े थे. प्रशासनिक अफसरों ने कई प्रस्ताव बनाए, मगर सभी ठंडे बस्ते में पड़े रहे. इस साल जुलाई में सर्किल रेट 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं, जिनका तय समय में निस्तारण किया गया और फिर सर्किल रेट निर्धारित कर दिए गए. डीएम राकेश सिंह ने कहा, कि जिला प्रशासन के अफसरों ने तय किया था कि सर्किल रेट इस तरह बढ़ाए जाएं, जिससे जनता पर बोझ बहुत अधिक न पड़े और सरकार को पूरा राजस्व भी मिल सके.

स्टांप खरीद चुके लोगों को मिलेगी ये राहत: जिला प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि जिन लोगों ने 31 अगस्त तक स्टांप खरीद लिए हैं, या पुरानी दरों पर भुगतान कर चुके हैं उन सभी लोगों के लिए जनवरी 2025 तक पुरानी दरों पर ही दुकान, मकान, फ्लैट व जमीन की रजिस्ट्री कराने का मौका रहेगा. ऐसे लोगों को नए सर्किल रेट पर भुगतान नहीं करना होगा.

नए सर्किल रेट प्रति वर्ग मीटर
(18.25 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर)

क्षेत्र
नए रेट (रुपये में)
सिविल लाइंस
75000
स्वरुप नगर
66500
हर्ष नगर
44000
नवाबगंज
39500
अवधपुरी
32000
आर्यनगर
66500
विकास नगर
52000
काकादेव
50000
सर्वोदय नगर 57000
शास्त्री नगर
55000
केनाल कालोनी
48000
कोयला नगर
48000
गांधीग्राम 48000


प्रति वर्ग मी. (9.15 मीटर तक चौड़ी सड़क पर)

ख्योरा कछार
16000
नारामऊ बांगर
19400
बैरी अकबरपुर कछार

17000
एनआरआइ सिटी
14300
चकेरी
11600
रूमा 11600

ये भी पढ़ेंः वाह री किस्मत: बनारस में खोज रहे थे छोटी सी नौकरी, दुबई की कंपनियों ने दिए 5 लाख के ऑफर, 37 युवाओं को विदेश का टिकट

ये भी पढ़ेंः वेटिंग कन्फर्म खटाखट: रेलवे सितंबर से चलाने जा रहे ढेरों स्पेशल ट्रेनें, दशहरा-दीवाली पर ढेरों सीटें खाली, जल्दी से बुक कराएं टिकट

कानपुर: ऐसे लोग, जो शहर में जमीन, दुकान और मकान खरीदना चाह रहे थे। उन्हें अब पिछले सालों के मुकाबले और अधिक अपनी जेब ढीली करनी होगी। दरअसल, कानपुर में जमीन, दुकान और मकान के लिए सर्किल रेट बदल गए और इनमें सात से 20 प्रतिशत तक इजाफा कर दिया गया है. नए सर्किल रेट सोमवार से लागू कर दिए गए हैं. डीएम राकेश सिंह की ओर से रविवार रात सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर साइन कर दिया गया.

kanpur-circle-rate-2024-increased-on-property-know-how-much-and-list-of-city-news-civil lines swarupnagar harsh nagar kalyanpur areas-new-rates
कानपुर में सर्किल रेट में नौ साल बाद हुआ इजाफा. (photo credit: etv bharat gfx)

सर्किल रेट में कितना इजाफा: व्यावसायिक जमीन के सर्किल रेट 15 से 20 फीसदी, आवासीय के 10 से 15 और कृषि योग्य जमीन के सात से 10 प्रतिशत तक रेट बढ़ाए गए हैं. शहर के सिविल लाइंस जैसे पॉश क्षेत्र में आवासीय जमीन के लिए अब 75 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भुगतान करना होगा जबकि केनाल कालोनी, कोयला नगर और गांधीग्राम जैसे क्षेत्रों में 48 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दरें तय की गई हैं. कानपुर में अब सिविल लाइंस, स्वरुप नगर और साकेत नगर में जमीनें सबसे महंगी हो गई हैं. अभी भी व्यावसायिक जमीन के सर्किल रेट सबसे ज्यादा है.

नौ सालों से नहीं बढ़ाए गए थे रेट: जिला प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि कानपुर में पिछले नौ सालों से सर्किल रेट नहीं बढ़े थे. प्रशासनिक अफसरों ने कई प्रस्ताव बनाए, मगर सभी ठंडे बस्ते में पड़े रहे. इस साल जुलाई में सर्किल रेट 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं, जिनका तय समय में निस्तारण किया गया और फिर सर्किल रेट निर्धारित कर दिए गए. डीएम राकेश सिंह ने कहा, कि जिला प्रशासन के अफसरों ने तय किया था कि सर्किल रेट इस तरह बढ़ाए जाएं, जिससे जनता पर बोझ बहुत अधिक न पड़े और सरकार को पूरा राजस्व भी मिल सके.

स्टांप खरीद चुके लोगों को मिलेगी ये राहत: जिला प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि जिन लोगों ने 31 अगस्त तक स्टांप खरीद लिए हैं, या पुरानी दरों पर भुगतान कर चुके हैं उन सभी लोगों के लिए जनवरी 2025 तक पुरानी दरों पर ही दुकान, मकान, फ्लैट व जमीन की रजिस्ट्री कराने का मौका रहेगा. ऐसे लोगों को नए सर्किल रेट पर भुगतान नहीं करना होगा.

नए सर्किल रेट प्रति वर्ग मीटर
(18.25 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर)

क्षेत्र
नए रेट (रुपये में)
सिविल लाइंस
75000
स्वरुप नगर
66500
हर्ष नगर
44000
नवाबगंज
39500
अवधपुरी
32000
आर्यनगर
66500
विकास नगर
52000
काकादेव
50000
सर्वोदय नगर 57000
शास्त्री नगर
55000
केनाल कालोनी
48000
कोयला नगर
48000
गांधीग्राम 48000


प्रति वर्ग मी. (9.15 मीटर तक चौड़ी सड़क पर)

ख्योरा कछार
16000
नारामऊ बांगर
19400
बैरी अकबरपुर कछार

17000
एनआरआइ सिटी
14300
चकेरी
11600
रूमा 11600

ये भी पढ़ेंः वाह री किस्मत: बनारस में खोज रहे थे छोटी सी नौकरी, दुबई की कंपनियों ने दिए 5 लाख के ऑफर, 37 युवाओं को विदेश का टिकट

ये भी पढ़ेंः वेटिंग कन्फर्म खटाखट: रेलवे सितंबर से चलाने जा रहे ढेरों स्पेशल ट्रेनें, दशहरा-दीवाली पर ढेरों सीटें खाली, जल्दी से बुक कराएं टिकट

Last Updated : Sep 3, 2024, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.