कानपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन छात्रों के में एक बेहतर फैसला लिया है, जो स्नातर-परास्नातक के अंतिम वर्ष में किसी एक विषय में फेल हो गए हैं. ऐसे छात्रों के लिए अब विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त में स्पेशल बैक पेपर परीक्षा कराई जाएगी. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि छात्र जिस विषय में फेल हैं, उसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. सीएसजेएमयू के कुल सचिव डॉक्टर अनिल यादव ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक के दौरान छात्र हित में फैसला लेते हुए छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से एक मौका दिया गया है. खास बात यह है कि सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
परीक्षा नियंत्रक से लगाई थी गुहार: एक ओर जहां विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेज में छात्रों के प्रवेश न लेने का संकट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर जब विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए थे तो यह बात सामने आई थी कि 35000 से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो यूजी-पीजी अंतिम वर्ष के हैं. वह सभी एक परीक्षा में फेल हुए हैं. इन सभी और कॉलेज प्रबंधकों की ओर से यह गुहार परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य अफसरों के सामने लगाई गई थी कि एक मौका दिया जाए. ऐसे में अब प्रशासनिक अफसरों ने छात्रों को परीक्षा देने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
यूजी के छात्र पीजी में तो पीजी के छात्र ले सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं में हो सकेंगे शामिल: सीएसजेएमयू के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि छात्रों का कहना था कि जो स्नातक स्तर में हैं, उन्हें परास्नताक स्तर पर प्रवेश लेना है. जबकि परास्नातक स्तर में जो छात्र-छात्राएं एक परीक्षा में फेल हुए हैं, वह प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. ऐसे में जब छात्रों को स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसके बाद छात्र-छात्राओं की आगे की राह आसान हो जाएगी.