कानपुर: शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास हंसपुरम में बीते दिनों एक पति ने शराब के लिए पैसे न देने और विरोध करने पर पत्नी की जमकर पिटाई की थी. उसे मकान की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया था. इससे महिला काफी ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थी. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी कि तभी गुरुवार को आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
14 साल पहले हुई थी शादी, आए दिन नशा कर पीटता था पति: शहर के हरबंस माहौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शिवकुमार शर्मा ने बताया, कि उन्होंने अपनी बेटी सपना उर्फ नीलम की शादी (14) साल पहले नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम में रहने वाले राहुल तिवारी के साथ की थी. सपना उर्फ नीलम भजन गायिका थी. परिवार में एक (10) साल का बेटा और (6)साल की बेटी है. आरोप है, कि सपना का पति सुनील आए दिन नशा कर घर आता था. जब सपना द्वारा इसका विरोध किया जाता था, तो वह उसे मारता पीटता था.
इसे भी पढ़े-दरोगा ने युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बाद में मुकरा, FIR - Inspector Raped Girl
बीती 16 मई की रात राहुल नशा कर घर आया था. सपना द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो उसने पहले उसे जमकर पीटा इसके बाद उसे मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सपना को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति की तलाश शुरू कर दी थी.
इस पूरे मामले में नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश कुमार पांडे ने बताया, कि पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी. इसी बीच गुरुवार को आरोपी रोहित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-3 साल की बच्ची के सामने पिता ने मां को मार डाला, रोती रही मासूम लेकिन नहीं पसीजा दिल