कानपुर : "देश में पिछले कई अरसे से राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, फिर चाहे वह महात्मा गांधी हों या फिर देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी. ऐसे में मैं तो बस यही कहूंगा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का राज खुलना चाहिए. हालांकि मेरा न तो पुलिस से कोई कनेक्शन है न अंडरवर्ल्ड से. इसलिए मैं इसे डीकोड भी नहीं कर सकता हूं. बात नेताओं या अभिनेताओं को धमकाने की तो यह सिलसिला भी सालों से चल रहा है".
यह बातें आईआईटी कानपुर के खास इवेंट अंतराग्नि में पहुंचे अभिनेता अतुल तिवारी ने पत्रकारों से साझा कीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी नई फिल्म आने वाली है जो कि पंजाब में शूट हो रही है. इस फिल्म में पंजाब में हुए विद्रोह की कहानी है. इसी तरह की कई अन्य फिल्में भी जल्द रिलीज होंगी.
अंतराग्नि में पहुंचीं अभिनेत्री मेघना मलिक ने कहा कि सुरक्षा हर किसी का अधिकार है. उसमें केवल नेता या अभिनेता ही शामिल नहीं हैं. उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान को मिल रही धमकी के मामले में यह बात कही. अभिनेत्री ने कहा कि अगर आपको लगता है कि किसी ओटीटी फिल्म की कहानी आपको अखर रही है तो उसे आप मत देखें. अभिनय की दुनिया में बेहतर कॅरियर के लिए युवाओं को बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. डटे रहना होगा, रिजेक्शन का सामना करना होगा. इंडस्ट्री में केवल पकवान खाने को नहीं मिलते. कई सालों तक संघर्ष करना पड़ता है.