कांकेर: कांकेर पुलिस की महिला रक्षा टीम ने स्कूली छात्राओं को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. खासकर छोटी छोटी बच्चियों को जिन्हें बैड टच और गुड टच का ज्ञान नहीं होता है. मनेंद्रगढ़ में स्कूली छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद कांकेर पुलिस की महिला रक्षा दल एक बार फिर स्कूलों में जाकर स्टूडेंट्स को बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध के बारे में जानकारी दे रही है.
डुमाली गांव के स्कूल में पहुंची महिला रक्षा दल: कांकेर से 10 किलोमीटर दूर डुमाली गांव के स्कूल में बच्चों को महिला सुरक्षा की जानकारी दी गई. कांकेर पुलिस की तरफ से पबताया कि बीते 2 वर्षों से महिला रक्षा टीम जिले के विभिन्न स्कूल, आश्रम, छात्रावास, कॉलेज में पहुंच कर छात्राओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है. छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं.
महिला रक्षा टीम विभिन्न इलाकों का गस्त भी करती है. सुरक्षा टीम के प्रयास से छात्राएं एवं शिक्षक भी बेहद खुश हैं. इससे छात्राओं का आत्म बल बढ़ेगा और इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी: महिला रक्षा दल
हम गांव गांव में जाकर महिलाओ और स्कूली बच्चों को सेल्फ डिफेंस सिखाते है. उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाते है. बीते ढाई साल से कांकेर में महिला आत्मरक्षा टीम महिला और बाल अपराध को लेकर जागरुक करने का काम कर रहा है: शशिकला साहू, महिला रक्षा टीम की सदस्य
हमारे स्कूल में अभिव्यक्ति के तहत हर शनिवार को एक कार्यक्रम होता है. जिसमे बाल अपराध को लेकर बच्चों को सजग और जागरूक करने का काम करते हैं. बच्चों के साथ दोस्तना व्यवहार रखते हैं. जिसमे कभी कभी वो अपने गार्जियन को जो बातें नहीं बता पाते वो हमको बताते हैं. उसका हल भी हम निकालते हैं: मीरा आर्ची, शिक्षिका
कांकेर पुलिस की तरफ से शुरू की गई इस पहल का कांकेर के लोग भी स्वागत कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि स्कूल और जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह की जानकारियां बच्चियों के लिए काफी लाभदायक है.