कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बदमाशों ने नाबालिग समेत दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों युवकों का मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए. हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट: कांकेर एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि यह पूरी घटना चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा और कोचवाही की है. घायल युवक योगेश्वर कांगे के मुताबिक वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकबपोश युवक पहुंचे और पेट्रोल पंप का पता पूछने लगे. पता बताने के बाद आरोपियों ने पैसे और मोबाइल देने की मांग की और मना करने पर चाकू से हमला कर दिया.
नाबालिग सहित दो युवकों पर चाकू से हमला: पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कोचवाही के पास एक 17वर्षीय नाबालिग युवक पर भी चाकू से हमला किया और दो मोबाइल लूट कर ले गए. घायल युवकों का उपचार अस्पताल में जारी है.
तीन लड़के बाइक में थे. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. मोबाइल की भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है-मोहसिन खान, SDOP, कांकेर
नेशनल हाइवे में इस तरह की वारदात के सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है. कांकेर पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.