कुल्लू: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने हिमाचल के मंडी सीट से बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में चुनाव में अपनी जीत के लिए कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र में जमकर पसीना बहा रही हैं. इसी कड़ी में आज वो कुल्लू जिले के बंजौरा पहुंचीं. इस दौरान वे कुल्लुवी पट्टू पहने दिखाई दी. वहीं, उन्होंने स्थानीय देवता सप्त ऋषि से जीत का आशीर्वाद लिया और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत अपने तीन दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंची. जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बंजौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कंगना ने स्थानीय देवता सप्त ऋषि से अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.
कंगना के स्वागत कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सहित जिला कुल्लू भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे. कंगना रनौत के बंजौरा आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया. कंगना को देखने के लिए महिलाएं भी सैकड़ों की तादाद में आई हुई थीं. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ सेल्फी भी ली.
कंगना रनौत अपने तीन दिवसीय दौरे पर कुल्लू आई हुई हैं. आज दोपहर बाद वह मनाली की मनुरंग शाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. शाम के समय कंगना रनौत अपने घर सिमसा में रहेगी और शुक्रवार को जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के अटल सदन में भाजपा कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल होंगी.
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि शनिवार को कंगना रनौत बंजार विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी और यहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दूसरे घर हिमाचल में दांव पर दिग्गजों की साख, जेपी नड्डा, अनुराग व जयराम ठाकुर के सामने चौके की चुनौती