ETV Bharat / state

कंगना रनौत की कथित अबू सलेम के साथ फोटो हुई वायरल, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत - Kangana Ranaut viral photo - KANGANA RANAUT VIRAL PHOTO

Kangana Ranaut viral photo: कंगना रनौत की वायरल तस्वीर को लेकर बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव जगदीश ने कहा कांग्रेस अपनी हार देखकर बौखला गई है जिसके चलते अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी का भ्रामक प्रचार करवाया जा रहा है.

कंगना रनौत की वायरल तस्वीर
कंगना रनौत की वायरल तस्वीर (वायरल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 6:01 PM IST

Updated : May 28, 2024, 11:05 AM IST

जगदीश, बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव (ETV Bharat)

शिमला: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार कंगना रनौत की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कंगना रनौत कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ दिख रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि यह फर्जी तस्वीर कांग्रेस प्रवक्ता के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की गई है. इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ दिख रही है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत पत्र दिया गया है और मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.

इसको लेकर भाजपा भड़क गई और सोमवार को भाजपा चुनाव आयोग के पास पहुंची. बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही कांग्रेस पर कंगना रनौत को बदनाम करने के आरोप लगाए. भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव जगदीश ने कहा बीते दिन करसोग कांग्रेस के प्रवक्ता गुरबख्श सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फेक फ़ोटो डाली गई जिसमें कंगना रनौत को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ बताया गया जो एक फेक फोटो है. वहीं, इस फोटो को हटाने की मांग की गई.

वायरल पोस्ट
वायरल पोस्ट (सोशल मीडिया)

वहीं, कंगना रनौत ने अपनी इस वायरल फोटो को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस की यह हरकत शर्मनाक है. यह फोटो उनकी एक फिल्म के प्रमोशन की थी जिसमें वह एक प्रमोशनल पार्टी में गई थीं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव जगदीश ने कहा कांग्रेस अपनी हार देखकर बौखला गई है जिसके चलते अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भ्रामक प्रचार करवाया जा रहा है. भाजपा के उम्मीदवारों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कंगना रनौत को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस तरह के पोस्ट डालकर उनकी छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई. बता दें कि कंगना रनौत बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य के साथ है.

ये भी पढ़ें: "भाजपा ने इन दो कारणों से कंगना रनौत को दिया टिकट, प्रत्याशी के पास नहीं है रोडमैप"

ये भी पढे़ं: गैंगस्टर 'अबू सलेम' के साथ वायरल फोटो पर कंगना का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई?

जगदीश, बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव (ETV Bharat)

शिमला: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार कंगना रनौत की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कंगना रनौत कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ दिख रही हैं. बीजेपी का आरोप है कि यह फर्जी तस्वीर कांग्रेस प्रवक्ता के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की गई है. इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंगना रनौत इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ दिख रही है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत पत्र दिया गया है और मामले में कार्रवाई की मांग की गई है.

इसको लेकर भाजपा भड़क गई और सोमवार को भाजपा चुनाव आयोग के पास पहुंची. बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही कांग्रेस पर कंगना रनौत को बदनाम करने के आरोप लगाए. भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव जगदीश ने कहा बीते दिन करसोग कांग्रेस के प्रवक्ता गुरबख्श सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर फेक फ़ोटो डाली गई जिसमें कंगना रनौत को अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ बताया गया जो एक फेक फोटो है. वहीं, इस फोटो को हटाने की मांग की गई.

वायरल पोस्ट
वायरल पोस्ट (सोशल मीडिया)

वहीं, कंगना रनौत ने अपनी इस वायरल फोटो को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कांग्रेस की यह हरकत शर्मनाक है. यह फोटो उनकी एक फिल्म के प्रमोशन की थी जिसमें वह एक प्रमोशनल पार्टी में गई थीं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी चुनाव प्रकोष्ठ के सचिव जगदीश ने कहा कांग्रेस अपनी हार देखकर बौखला गई है जिसके चलते अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भ्रामक प्रचार करवाया जा रहा है. भाजपा के उम्मीदवारों को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कंगना रनौत को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस तरह के पोस्ट डालकर उनकी छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई. बता दें कि कंगना रनौत बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य के साथ है.

ये भी पढ़ें: "भाजपा ने इन दो कारणों से कंगना रनौत को दिया टिकट, प्रत्याशी के पास नहीं है रोडमैप"

ये भी पढे़ं: गैंगस्टर 'अबू सलेम' के साथ वायरल फोटो पर कंगना का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई?

Last Updated : May 28, 2024, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.