ETV Bharat / state

कंगना रनौत टू किसान...हरियाणा की पॉलिटिक्स में मच गया सियासी घमासान - Kangana Ranaut on farmers Law Row - KANGANA RANAUT ON FARMERS LAW ROW

Kangana Ranaut Farm laws Remark Update : हिमाचल की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानून पर दिए गए अपने बयान से खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया है. हालांकि बाद में उन्होंने खेद जताते हुए अपने बयान को वापस भी ले लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. हरियाणा चुनाव के बीच विपक्ष ने मौका लपक लिया और कंगना के बयान के आधार पर बीजेपी को जमकर घेरा है. कुल मिलाकर हरियाणा की सियासत में इस वक्त सबका फोकस किसान पर है.

Kangana Ranaut farmers law Statement Update Rahul Gandhi and Congress Attacks Bjp Haryana Assembly Election 2024
कंगना रनौत टू किसान...पॉलिटिक्स में मच गया सियासी घमासान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 8:04 PM IST

चंडीगढ़/हिसार/रोहतक : भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों पर दिए गए अपने बयान से बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं और अरविंद केजरीवाल ने कंगना रनौत के बयान को आधार बनाते हुए बीजेपी को किसानों के मामले पर घेरना शुरू कर दिया है.

कंगना रनौत ने लिया यू-टर्न : हालांकि कंगना रनौत ने पूरे मामले पर दिए बयान पर यू-टर्न ले डाला है. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो पर बोलते हुए कहा है कि कृषि कानूनों के मसले पर वे पार्टी के साथ खड़ी हैं और अपने शब्दों को वापस लेती हैं. कंगना ने कहा कि उनसे कृषि कानूनों को लेकर सवाल पूछा गया था और उन्होंने कुछ सुझाव दिए थे कि किसानों को प्रधानमंत्री से कृषि कानून वापस लाने का निवेदन करना चाहिए क्योंकि जब कृषि कानून आए थे, तो काफी लोगों ने इसका समर्थन किया था. हालांकि मेरी इस बात से काफी लोग निराश हैं. अब मुझे ये ध्यान रखना होगा कि मैं अब कलाकार ही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ता हूं. मेरे ओपिनियन अपने नहीं होने चाहिए, वो पार्टी का स्टैंड होना चाहिए. मुझे खेद है. मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूं.

राहुल गांधी ने क्या कहा ? : राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा. हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देंगे. अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? : कंगना रनौत का बयान सामने आते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इससे कंगना रनौत की मानसिकता का पता चलता है. किसानों ने काले कानूनों को वापस कराने के लिए अपनी जिंदगियां कुर्बान कर दी है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? : वहीं हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि तीन कृषि कानून पर कंगना रनौत का बयान बीजेपी की सोच को दर्शाता है. इस बयान के जरिये भाजपा किसानों की नब्ज टटोल रही है कि उनकी क्या प्रतिक्रिया है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर की सभा में आये युवक को धक्के मारकर बाहर निकालने के निर्देश को अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री खुशफहमी में होंगे कि उन्होंने अपनी सभा से एक युवक को बाहर निकाल दिया लेकिन जनता ने भाजपा को ही सत्ता से बाहर निकालने का संकल्प ले लिया है. खट्टर का ये व्यवहार बीजेपी की युवा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

Deepender Singh Hooda on Kangana Ranaut
दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कंगना रनौत पर निशाना (Etv Bharat)

सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा ? : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए किसानों के मुद्दे को लेकर हरियाणा और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. चुनाव में इनका भी हिसाब होगा. कंगना के बयान पर अभी तक भाजपा चुप है. किसी नेता का बयान नहीं आया. क्या हम भाजपा की चुप्पी को कंगना के बयान पर उसकी सहमति माने. वहीं उन्होंने शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को मुखौटा कहने के मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कहा कि ऐसे बयानों के लिए उनको शर्म आनी चाहिए. जो अन्नदाता फसल उगाता है, हम सबका पेट पालता है उसको आप कैसे मुखौटा बता सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा ? : AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोहतक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब पीएम मोदी को लगा कि वे चुनाव हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए थे, लेकिन अब उनकी मंशा खराब हो गई है. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू किया जाना चाहिए. आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे लोग 'नकली किसान' थे.

नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? : हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों से छल किया है. किसानों को लूटने वाली देश में अगर कोई एक पार्टी है तो वो कांग्रेस है. हरियाणा का किसान तो कांग्रेस द्वारा किसानों की जमीन तक की लूट का गवाह है. चुनाव आने पर किसान हितैषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी और बापू-बेटे को पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जाटलैंड में गरजे मोदी, "हरियाणा को कांग्रेस ने दलालों-दामादों के हवाले किया, सत्ता में आई तो कर डालेगी बर्बाद"

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र की चारों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, नायब सैनी की सीट पर भी हो सकता है उलटफेर

ये भी पढ़ें : मनोहर लाल के कार्यक्रम में युवक का हंगामा, भाषण के बीच में बोला- हिसार से हारेगा बीजेपी उम्मीदवार, भड़के पूर्व सीएम

चंडीगढ़/हिसार/रोहतक : भारतीय जनता पार्टी की हिमाचल की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों पर दिए गए अपने बयान से बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेताओं और अरविंद केजरीवाल ने कंगना रनौत के बयान को आधार बनाते हुए बीजेपी को किसानों के मामले पर घेरना शुरू कर दिया है.

कंगना रनौत ने लिया यू-टर्न : हालांकि कंगना रनौत ने पूरे मामले पर दिए बयान पर यू-टर्न ले डाला है. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो पर बोलते हुए कहा है कि कृषि कानूनों के मसले पर वे पार्टी के साथ खड़ी हैं और अपने शब्दों को वापस लेती हैं. कंगना ने कहा कि उनसे कृषि कानूनों को लेकर सवाल पूछा गया था और उन्होंने कुछ सुझाव दिए थे कि किसानों को प्रधानमंत्री से कृषि कानून वापस लाने का निवेदन करना चाहिए क्योंकि जब कृषि कानून आए थे, तो काफी लोगों ने इसका समर्थन किया था. हालांकि मेरी इस बात से काफी लोग निराश हैं. अब मुझे ये ध्यान रखना होगा कि मैं अब कलाकार ही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ता हूं. मेरे ओपिनियन अपने नहीं होने चाहिए, वो पार्टी का स्टैंड होना चाहिए. मुझे खेद है. मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूं.

राहुल गांधी ने क्या कहा ? : राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा. हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देंगे. अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? : कंगना रनौत का बयान सामने आते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इससे कंगना रनौत की मानसिकता का पता चलता है. किसानों ने काले कानूनों को वापस कराने के लिए अपनी जिंदगियां कुर्बान कर दी है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? : वहीं हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि तीन कृषि कानून पर कंगना रनौत का बयान बीजेपी की सोच को दर्शाता है. इस बयान के जरिये भाजपा किसानों की नब्ज टटोल रही है कि उनकी क्या प्रतिक्रिया है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर की सभा में आये युवक को धक्के मारकर बाहर निकालने के निर्देश को अलोकतांत्रिक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री खुशफहमी में होंगे कि उन्होंने अपनी सभा से एक युवक को बाहर निकाल दिया लेकिन जनता ने भाजपा को ही सत्ता से बाहर निकालने का संकल्प ले लिया है. खट्टर का ये व्यवहार बीजेपी की युवा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.

Deepender Singh Hooda on Kangana Ranaut
दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कंगना रनौत पर निशाना (Etv Bharat)

सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा ? : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए किसानों के मुद्दे को लेकर हरियाणा और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. किसान दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. चुनाव में इनका भी हिसाब होगा. कंगना के बयान पर अभी तक भाजपा चुप है. किसी नेता का बयान नहीं आया. क्या हम भाजपा की चुप्पी को कंगना के बयान पर उसकी सहमति माने. वहीं उन्होंने शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को मुखौटा कहने के मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कहा कि ऐसे बयानों के लिए उनको शर्म आनी चाहिए. जो अन्नदाता फसल उगाता है, हम सबका पेट पालता है उसको आप कैसे मुखौटा बता सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा ? : AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोहतक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब पीएम मोदी को लगा कि वे चुनाव हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए थे, लेकिन अब उनकी मंशा खराब हो गई है. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू किया जाना चाहिए. आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे लोग 'नकली किसान' थे.

नायब सिंह सैनी ने क्या कहा ? : हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों से छल किया है. किसानों को लूटने वाली देश में अगर कोई एक पार्टी है तो वो कांग्रेस है. हरियाणा का किसान तो कांग्रेस द्वारा किसानों की जमीन तक की लूट का गवाह है. चुनाव आने पर किसान हितैषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी और बापू-बेटे को पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहिए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : जाटलैंड में गरजे मोदी, "हरियाणा को कांग्रेस ने दलालों-दामादों के हवाले किया, सत्ता में आई तो कर डालेगी बर्बाद"

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र की चारों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर, नायब सैनी की सीट पर भी हो सकता है उलटफेर

ये भी पढ़ें : मनोहर लाल के कार्यक्रम में युवक का हंगामा, भाषण के बीच में बोला- हिसार से हारेगा बीजेपी उम्मीदवार, भड़के पूर्व सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.