ETV Bharat / state

"मैं कोई सुई नहीं जो गुम हो जाऊंगी, जो मुझे बाहरी बता रहे हैं, वह कहां से आए हैं" - CM Sukhu Wife Kamlesh Thakur - CM SUKHU WIFE KAMLESH THAKUR

Kamlesh Thakur Slams Hoshiyar Singh: देहरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग मुझे बाहरी बता रहे हैं, वे पहले बताएं कि वह कहां से आए हैं? मैं कोई सुई नहीं हूं, जो कहीं गुम हो जाऊंगी. पढ़िए पूरी खबर...

Kamlesh Thakur
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 9:10 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 9:17 PM IST

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान विरोधियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह कह रहे हैं कि चुनाव बाद मैडम को कहां ढूंढेंगे? वह सुन लें मैं कोई सुई नहीं हूं, जो गुम हो जाऊंगी. देहरा मिलूंगी या ज्यादा से ज्यादा अपने ससुराल में नादौन में होंगी. मेरा तो सब कुछ देहरा का है. मैं भी धरतीपुत्री हूं, जो मुझे बाहरी बता रहे हैं वह कहां से आए हैं? यह भी जनता को बता दें. वह तो अधिकतर मुंबई और कनाडा रहते ही हैं.

कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी होशियार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरा और मुख्यमंत्री का कोई बिजनेस नहीं है. हमने जनसेवा को ही ध्येय माना है, हमें मुंबई और कनाडा नहीं रहना. देहरा हमारा है, नादौन में ससुराल और काम करवाने के लिए शिमला जाऊंगी. अब देहरा भी मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है.

कमलेश ठाकुर ने कहा देहरा की जनता मतदान के समय कोई गलती न करे, इस विधानसभा क्षेत्र को बना बनाया मुख्यमंत्री मिल रहा है. अब देहरा की जनता खुद को ठगा महसूस नहीं करेगी. खुद को धरतीपुत्र कहने वाले भी देहरा की जनता को बताएं, वह कहां से आए हैं? उनका तो जन्म ही मुंबई का है, मैं तो देहरा में जन्मी हूं. मेरी जमीन भी देहरा में है, इसलिए भाजपा वाले चिंतित न हों.

कमलेश ठाकुर ने कहा होशियार सिंह जनता को बताएं कि 14 महीने बाद ही इस्तीफा क्यों दिया ? जनता ने तो उन्हें 5 साल के लिए चुनकर भेजा था. विधायकी छोड़कर फिर विधायक का चुनाव लड़ना देश के इतिहास की पहली घटना है. विधायक पद से इस्तीफा देकर कोई और चुनाव लड़ते तो जनता मान भी लेती, लेकिन फिर वही चुनाव लड़ना जनता के साथ धोखा है. यह चुनाव देहरा के भविष्य का चुनाव है. अगर विकास करवाना है तो मुख्यमंत्री के साथ चलें और कांग्रेस को वोट दें.

ये भी पढ़ें: "पत्नी के लिए सीएम सुक्खू देहरा में खेल रहे चुनावी स्टंट, छल की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली"

धर्मशाला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान विरोधियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह कह रहे हैं कि चुनाव बाद मैडम को कहां ढूंढेंगे? वह सुन लें मैं कोई सुई नहीं हूं, जो गुम हो जाऊंगी. देहरा मिलूंगी या ज्यादा से ज्यादा अपने ससुराल में नादौन में होंगी. मेरा तो सब कुछ देहरा का है. मैं भी धरतीपुत्री हूं, जो मुझे बाहरी बता रहे हैं वह कहां से आए हैं? यह भी जनता को बता दें. वह तो अधिकतर मुंबई और कनाडा रहते ही हैं.

कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी होशियार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरा और मुख्यमंत्री का कोई बिजनेस नहीं है. हमने जनसेवा को ही ध्येय माना है, हमें मुंबई और कनाडा नहीं रहना. देहरा हमारा है, नादौन में ससुराल और काम करवाने के लिए शिमला जाऊंगी. अब देहरा भी मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है.

कमलेश ठाकुर ने कहा देहरा की जनता मतदान के समय कोई गलती न करे, इस विधानसभा क्षेत्र को बना बनाया मुख्यमंत्री मिल रहा है. अब देहरा की जनता खुद को ठगा महसूस नहीं करेगी. खुद को धरतीपुत्र कहने वाले भी देहरा की जनता को बताएं, वह कहां से आए हैं? उनका तो जन्म ही मुंबई का है, मैं तो देहरा में जन्मी हूं. मेरी जमीन भी देहरा में है, इसलिए भाजपा वाले चिंतित न हों.

कमलेश ठाकुर ने कहा होशियार सिंह जनता को बताएं कि 14 महीने बाद ही इस्तीफा क्यों दिया ? जनता ने तो उन्हें 5 साल के लिए चुनकर भेजा था. विधायकी छोड़कर फिर विधायक का चुनाव लड़ना देश के इतिहास की पहली घटना है. विधायक पद से इस्तीफा देकर कोई और चुनाव लड़ते तो जनता मान भी लेती, लेकिन फिर वही चुनाव लड़ना जनता के साथ धोखा है. यह चुनाव देहरा के भविष्य का चुनाव है. अगर विकास करवाना है तो मुख्यमंत्री के साथ चलें और कांग्रेस को वोट दें.

ये भी पढ़ें: "पत्नी के लिए सीएम सुक्खू देहरा में खेल रहे चुनावी स्टंट, छल की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली"

Last Updated : Jul 3, 2024, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.