विकासनगर/मसूरी: देहरादून के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है. इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. मौके पर लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी मोटर मार्ग खोलने में लगी हुई हैं. मार्ग बंद होने से किसानों की फसलें बीच रास्ते में फंसी हुई हैं. जबकि यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम की चेतावनी सही सबित हुई है. प्रदेश के कुछ इलाकों में दो दिन से बारिश लगातार जारी है. बुधवार देर रात पछूवादून समेत कई क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हुई. बारिश से कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ समेत कई स्थानों भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग बंद हो गया. इससे मार्ग पर कई वाहन फंसे हुए हैं. हालांकि, मोटर मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें तैनात हैं.
लोक निर्माण विभाग सहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर सबसे ज्यादा जजरेड पहाड़ी का मलबा आने से बंद हुआ है. विभाग द्वारा कालसी से चकराता की ओर जजरेड पर एक जेसीबी मशीन मलबा हटा रही है. मोटर मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.
खतरे की जद में मकान: वहीं, मसूरी में बुधवार देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मसूरी के घंटाघर के पास राजमंडी में भारी भूस्खलन होने से एक मकान खतरे की जद में आ गया है. जबकि भूस्खलन के बाद मलबा घर में घुस गया है.
कैंपटी बाजार के पास भूस्खलन: वहीं दूसरी ओर मसूरी-खेतवाला आने जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी-कैंपटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंपटी बाजार के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की तादाद पर वाहन फंस गए हैं. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानों में घुसा पानी: राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी से सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. परंतु मार्ग को खुलने में अभी समय लगेगा. वहीं, मसूरी माल रोड गांधी चौक के पास दुकानों पर पानी घुस गया. जिस दुकान के अंदर रखा सामान खराब हो गया.
नरकोटा में यातायात बाधित: रुद्रप्रयाग में अत्यधिक बारिश होने के कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नरकोटा में आज सुबह से ही मार्ग यातायात को लेकर बाधित है. यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात को रोका गया है. राजमार्ग पर पांच घंटे से आवाजाही बंद पड़ी है.
ये भी पढ़ेंः लैंडस्लाइड से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास बंद, टिहरी में बूढ़ाकेदार सड़क टूटी, जेसीबी धर्मगंगा नदी में डूबी