ETV Bharat / state

गांडेय उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना, नोमिनेशन के बाद होगी सभा, सीएम, मंत्री के साथ कई नेता होंगे शामिल - Gandey by election

कल्पना सोरेन गांडेय से नामांकन पर्चा दाखिल करेगी. पर्चा दाखिल करने के बाद सभा का आयोजन होगा. सभा में मुख्यमंत्री के अलावा कई दिग्गज मौजूद रहेंगे. सभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

Kalpana Soren will address public meeting after filing nomination for Gandey by election
Kalpana Soren will address public meeting after filing nomination for Gandey by election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Apr 29, 2024, 8:00 AM IST

गांडेय उपचुनाव को लेकर आयोजित जेएमएम की जनसभा की तैयारियों की जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज सोमवार को गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. दोपहर लगभग 12 बजे कल्पना सोरेन पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचेंगी. फिर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पपरवाटांड खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होंगी. इस सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा सूबे के कई मंत्री, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.

पंडाल तैयार, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

चुनावी सभा को लेकर पपरवाटांड में पंडाल बनाया गया है. हरे रंग से बने इस पंडाल में लगभग 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं खड़ा होकर सभा को सुनने वालों के लिए भी व्यवस्था की गई है. पूरे कार्यक्रम की तैयारी राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार, जिलाध्यक्ष संजय सिंह की निगरानी में की गई.

भाजपा को मिलेगा करारा जवाब: सरफराज

चुनावी सभा की तैयारी की समीक्षा राज्यसभा सांसद सह सरफराज अहमद ने की है. यहां समीक्षा के उपरांत ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा की साजिश को देखते हुए उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया था. राज्य को राजनीतिक अनिश्चितता से बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा. कहा कि यहां कल्पना सोरेन के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

डील नहीं बता सके बाबूलाल

सरफराज अहमद ने इस दौरान बाबूलाल मरांडी पर भी हमला बोला और कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि इस सीट के लिए करोड़ों की डील हुई थी, लेकिन आज तक डील की रकम की जानकारी नहीं दे सके.

रविवार को ही पहुंची कल्पना
इधर नामांकन को लेकर कल्पना सोरेन रविवार की शाम को ही हवाई मार्ग से गिरिडीह पहुंच चुकी हैं. आज वह उत्सव उपवन से अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने निकलेंगी.

कई दिग्गज लेंगे झामुमो की सदस्यता

वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 20-25 हजार की भीड़ जुटेगी. कहा कि सभा के दौरान जानकी यादव समेत कई नेता झामुमो की सदस्यता भी लेंगे.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जनसभा में जुटेंगे हजारों लोग

गांडेय सीट से कल्पना सोरेन भरेंगी पर्चा, 29 तारीख तय, 15 हजार लोगों के जुटान का दावा

गांडेय उपचुनाव को लेकर आयोजित जेएमएम की जनसभा की तैयारियों की जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ

गिरिडीहः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज सोमवार को गांडेय विधानसभा सीट के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. दोपहर लगभग 12 बजे कल्पना सोरेन पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचेंगी. फिर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पपरवाटांड खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में शामिल होंगी. इस सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा सूबे के कई मंत्री, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.

पंडाल तैयार, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

चुनावी सभा को लेकर पपरवाटांड में पंडाल बनाया गया है. हरे रंग से बने इस पंडाल में लगभग 7 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं खड़ा होकर सभा को सुनने वालों के लिए भी व्यवस्था की गई है. पूरे कार्यक्रम की तैयारी राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार, जिलाध्यक्ष संजय सिंह की निगरानी में की गई.

भाजपा को मिलेगा करारा जवाब: सरफराज

चुनावी सभा की तैयारी की समीक्षा राज्यसभा सांसद सह सरफराज अहमद ने की है. यहां समीक्षा के उपरांत ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा की साजिश को देखते हुए उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया था. राज्य को राजनीतिक अनिश्चितता से बचाने के लिए यह कदम उठाना पड़ा. कहा कि यहां कल्पना सोरेन के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

डील नहीं बता सके बाबूलाल

सरफराज अहमद ने इस दौरान बाबूलाल मरांडी पर भी हमला बोला और कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि इस सीट के लिए करोड़ों की डील हुई थी, लेकिन आज तक डील की रकम की जानकारी नहीं दे सके.

रविवार को ही पहुंची कल्पना
इधर नामांकन को लेकर कल्पना सोरेन रविवार की शाम को ही हवाई मार्ग से गिरिडीह पहुंच चुकी हैं. आज वह उत्सव उपवन से अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने निकलेंगी.

कई दिग्गज लेंगे झामुमो की सदस्यता

वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 20-25 हजार की भीड़ जुटेगी. कहा कि सभा के दौरान जानकी यादव समेत कई नेता झामुमो की सदस्यता भी लेंगे.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन करेंगी कल्पना सोरेन, शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जनसभा में जुटेंगे हजारों लोग

गांडेय सीट से कल्पना सोरेन भरेंगी पर्चा, 29 तारीख तय, 15 हजार लोगों के जुटान का दावा

Last Updated : Apr 29, 2024, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.