गिरिडीहः गांडेय उपचुनाव सीट पर कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की. इस दौरान वो काफी खुश दिखीं. गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कल्पना सोरेन को जीत का प्रमाण पत्र दिया. सर्टिफिकेट मिलने के बाद उन्होंने सबका आभार जताया.
कल्पना सोरेन की राजनीति में विधिवत एंट्री हो गई. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के दिलीप वर्मा को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान मंत्री हफिजुल हसन, राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे. इधर जीत के बाद झामुमो कार्यकर्त्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
केवल तीन महीने पहले ही कल्पना सोरेन ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा था. इन तीन महीनों में उन्होंने शानदार राजनेता होने का परिचय दिया. उन्होंने खुद तो गांडेय विधानसभा से चुनाव लड़ा ही, साथ ही वो पार्टी की स्टार प्रचारक भी रहीं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशियों के लिए खूब प्रचार किया, जिसका नतीजा भी बेहतर दिखा. पिछली बार से ज्यादा सीट इंडिया गठबंधन इस बार लोकसभा चुनाव में लेकर आई.
वहीं जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने गांडेय की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद देने के लिए सबका आभार. कल्पना सोरेन ने गांडेय की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन पर भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की जनता के प्रति आभार जताया कि उन्होंने जेएमएम और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया. कल्पना सोरेन ने झारखंड से जीतने वाले सभी लोकसभा प्रत्याशियों को बधाई दी.
कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि यह गांडेय विधानसभा के जनता की जीत है. आदरणीय बाबा, मां और परिवार के प्यार और आशीर्वाद की जीत है. जेएमएम और इंडिया गठबंधन के साथियों के मेहनत की जीत है. गांडेय की जनता से जो भी वादा किया है, वो पूरा किया जाएगा. उन्होंने लिखा कि हेमंत है तो हिम्मत है.
ये भी पढ़ेंः