जमशेदपुर: झारखंड में एक तरफ भाजपा जहां परिवर्तन यात्रा के जरिये राज्य भर में जनता के बीच जाकर सभा कर रही है. वहीं, झामुमो मंईयां सम्मान यात्रा के तहत लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है. कोल्हान प्रमंडल मे मईंयां सम्मान यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुईं. उनके साथ महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी महतो और मंत्री रामदास सोरेन के साथ विधायक संजीव सरदार भी मौजूद रहे.
बहरागोड़ा विधानसभा से मंईयां सम्मान यात्रा घाटशीला विधानसभा, पोटका विधानसभा क्षेत्र से होकर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान के पास चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां कल्पना सोरेन देर रात पहुंचकर महिलाओं को संबोधित किया. बारिश के बावजूद मईंयां सम्मान यात्रा मे आयोजित सभा मे भारी संख्या मे भीड़ थी. ़
रात के लगभग 11 बजे का ये नजारा देखकर, अब नींद उड़ने वाली है झारखण्ड विरोधी भाजपा की!
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) September 26, 2024
जनता का जोश और समर्थन बता रहा है कि झारखण्ड में सिर्फ अबुआ सरकार है, हेमन्त जी की सरकार है।#MaiyaSammanYatra pic.twitter.com/eM4twcAMOt
देर रात कल्पना सोरेन का काफिला पोटका से होकर करंडीह चौक पहुंचा जहां भारी संख्या में महिलाओं ने कल्पना सोरेन का स्वागत किया. देर रात होने के बावजूद आदिवासी महिलाएं अपनी परम्परागत परिधान में कल्पना सोरेन के स्वागत के लिए खड़ी रहीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे हमें ताकत मिल रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारण महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. आधी आबादी इससे खुश है.
आज दीदी-बहनों से मिलते-मिलते रात के पौने बारह बज गए।
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) September 26, 2024
मंईयां सम्मान यात्रा को अपना इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।
📍जुगसलाई pic.twitter.com/NOamNqxSY1
मंईयां सम्मान यात्रा के अलावा जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौरीशंकर रोड स्थित ईदगाह मैदान के पास स्थित एक हॉल में चौपाल का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. चौपाल में क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी कल्पना सोरेन का स्वागत किया. इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के अलावा जेएमएम के कई नेता मौजूद थे.
मंच से कल्पना सोरेन ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के जरिये सम्मान देने का काम किया है. वहीं मौके पर कल्पना सोरेन विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सरकार की इस योजना से परेशानी है. यही वजह है कि इसे लेकर PIL दर्ज किया जा रहा है. लेकिन आधी आबादी का साथ उनका आशीर्वाद हेमंत सोरेन के साथ है. उन्हें कोई छू भी नहीं सकता. कल्पना सोरेन ने कहा कि आज दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री यहां आकर जनता को गुमराह करने मे लगे हैं, लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: