पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के झीकरहट्टी स्थित काली किंकर दत्ता मेमोरियल उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा हुई. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित किया और राजमहल संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी विजय हांसदा को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए आगामी एक जून को झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कल्पना सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना
चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी विपक्षी दलों की राज्य सरकारों के साथ सौतेला व्यवहार करती है. उन्होंने अंतिम चरण में राजमहल सीट पर होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान झामुमो के पक्ष में करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंडियों के सपने को पूरा करने के लिए जब हेमंत सोरेन ने तेजी से काम करना शुरू किया तो भाजपा नीत केंद्र सरकार ने साजिश रचकर उन्हें जेल भिजवा दिया.
सामंतवादी ताकतों को वोट के चोट से दें जवाबः कल्पना सोरेन
पाकुड़ में आयोजित चुनावी सभा में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कहा कि सामंतवादी ताकतों को करारा जवाब देने का यही वक्त है. हमें अपना बहुमूल्य मत देकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है. उन्होंने झारखंड के साथ किए गए सौतेला व्यवहार का माकूल जवाब देते हुए झामुमो के पक्ष मतदान करने की भी अपील की.
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
चुनावी सभा को झामुमो के राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, राजमहल के निवर्तमान सांसद सह झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के अलावा गठबंधन दल में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी संबोधित किया और भाजपा नीत केंद्र सरकार के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को जनता के बीच रखते हुए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मतदान जरूर करने की अपील की. मंच का संचालन झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया.
ये भी पढ़ें-