ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन के बागी तेवर पर पहली बार कल्पना सोरेन ने दिया बयान, कही ये बात - Kalpana Soren on Champai Soren - KALPANA SOREN ON CHAMPAI SOREN

Kalpana Soren on Champai Soren. कल्पना मुर्मू सोरेन गिरिडीह में हैं. यहां पर वह कार्यकर्त्ताओं से मिली तो फरियादियों की बातों को सुना. इस दौरान पत्रकारों से बात की और चम्पाई सोरेन को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब भी दिया.

Kalpana Soren on Champai Soren
कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 5:56 PM IST

गिरिडीह: चंपाई सोरेन के मामले पर कल्पना मुर्मू सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. कल्पना ने कहा है कि चंपाई वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने मन की बात लिखी हैं, इसपर मैं कुछ कहना नहीं चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की सिपाही हूं. चंपाई भी जेएमएम के सिपाही, उन्हें जो भी बात कहनी थी उसे पार्टी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष से कहते तो अच्छा रहता. कल्पना से जब पूछा गया कि चंपाई के जाने से पार्टी को कितना नुकसान हो सकता. इस सवाल को उन्होंने टाल दिया.

कल्पना सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)



कार्यकर्त्ताओं के साथ लोगों की सुनी समस्या

इससे पहले गुरुवार की दोपहर में कल्पना सोरेन गिरिडीह परिसदन भवन पहुंची. यहां पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्त्ताओं से बात की और उनकी समस्या को समझा. इसके अलावा कई लोग यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो उनकी भी बातों को कल्पना सोरेन ने सुना. यहां के बाद कल्पना ताराटांड के लिए रवाना हो गई.

लोगों को दिया चेक
परिसदन भवन में ही कल्पना सोरेन के हाथों आपदा राहत, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को राहत का चेक दिया गया. यहां डीडीसी और उपनगर आयुक्त संग बैठक करते हुए कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:

कोल्हान को मजबूत करने निकले चंपाई, खरसावां शहीद बेदी पर माथा टेक कर की नए अध्याय की शुरुआत! - Champai Soren

चंपाई सोरेन के अगले कदम के इंतजार में झामुमो, सियासी फिजा में घुली नैतिकता की हवा! - Champai Soren

गिरिडीह: चंपाई सोरेन के मामले पर कल्पना मुर्मू सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. कल्पना ने कहा है कि चंपाई वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने मन की बात लिखी हैं, इसपर मैं कुछ कहना नहीं चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की सिपाही हूं. चंपाई भी जेएमएम के सिपाही, उन्हें जो भी बात कहनी थी उसे पार्टी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष से कहते तो अच्छा रहता. कल्पना से जब पूछा गया कि चंपाई के जाने से पार्टी को कितना नुकसान हो सकता. इस सवाल को उन्होंने टाल दिया.

कल्पना सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)



कार्यकर्त्ताओं के साथ लोगों की सुनी समस्या

इससे पहले गुरुवार की दोपहर में कल्पना सोरेन गिरिडीह परिसदन भवन पहुंची. यहां पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्त्ताओं से बात की और उनकी समस्या को समझा. इसके अलावा कई लोग यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो उनकी भी बातों को कल्पना सोरेन ने सुना. यहां के बाद कल्पना ताराटांड के लिए रवाना हो गई.

लोगों को दिया चेक
परिसदन भवन में ही कल्पना सोरेन के हाथों आपदा राहत, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को राहत का चेक दिया गया. यहां डीडीसी और उपनगर आयुक्त संग बैठक करते हुए कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें:

कोल्हान को मजबूत करने निकले चंपाई, खरसावां शहीद बेदी पर माथा टेक कर की नए अध्याय की शुरुआत! - Champai Soren

चंपाई सोरेन के अगले कदम के इंतजार में झामुमो, सियासी फिजा में घुली नैतिकता की हवा! - Champai Soren

Last Updated : Aug 22, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.