दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा स्थित कालेज मैदान में सोमवार को कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. यहां सभी उम्र के लोग स्त्री-पुरुष कल्पना सोरेन को देखने और सुनने पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान बूंदाबांदी भी हो रही थी पर भीड़ के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.
हेमंत सोरेन को जेल भेजने का बदला वोट से लेने की अपील की
जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा वालों ने हेमंत सोरेन जो आपके भाई हैं, दादा हैं, बेटे हैं, उन्हें जेल भेजने का काम किया है. आप अपने वोट के माध्यम से उन्हें करारा जवाब दे और आगामी 01 जून को शानदार, बंपर और जबरदस्त वोटिंग करके नलिन सोरेन को विजयी बनाएं. आप अपना यह वोट भले नलिन सोरेन को देंगे पर यह हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मान सम्मान के लिए होगा.
कल्पना सोरेन मंच से गरजते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कितने ही बड़े नेता क्यों न प्रचार के लिए आ जाएं, यहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लोग बढ़-चढ़कर झामुमो को वोट देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 04 जून को जब वोटों की गिनती होगी तो भाजपा हिल जाएगी, देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आपके भाई हेमंत सोरेन जेल से निकलेंगे. इस चुनावी सभा में कल्पना सोरेन आत्मविश्वास से लबरेज नजर आईं.
शिबू सोरेन ने लोगों में भरी है झारखंडियत
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन ने यहां की जनता में झारखंडियत का संचार किया है. आपका जोश-उत्साह यह दिखा रहा है कि आप तीर धनुष के साथ हैं, इसे वोट के रूप में तब्दील करें. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन इस लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में नजर आ रही है, यहां भी यह सिलसिला जारी रहा. हम सबके रगों में वीर शहीद तिलका मांझी, सिदो कान्हू का खून दौड़ रहा है. जिन्होंने इस समाज के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी है, हमें भी चुप नहीं बैठता है.
कल्पना सोरेन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में चाचा नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करें ताकि इंडिया गठबंधन को मजबूती मिले और राज्य की 14 की 14 लोकसभा सीट हमारे खाते में जाएं. पिछले चुनाव में हमारे दुमका सीट को भाजपा ने ले ली थी पर इस बार उनसे छीन कर हमें वापस लेना है. बता दें कि दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है और शिबू सोरेन यहां से आठ बार लोकसभा पहुंचे हैं. झामुमो के इस कार्यक्रम में प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ उनकी पत्नी जॉयस बेसरा और जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.