ETV Bharat / state

दुमका में गरजीं कल्पना सोरेनः भाजपा ने आपके भाई हेमंत सोरेन को जेल भेजा है, एक जून को अपने वोट से दें करारा जवाब - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 8:07 PM IST

Kalpana Soren campaigned for JMM candidate. दुमका में जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच से गरजते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा ने आपके भाई हेमंत सोरेन को जेल भेजा है, एक जून को अपने वोट से आप उन्हें करारा जवाब दें.

Kalpana Soren campaigned for JMM candidate Nalin Soren from Dumka Lok Sabha seat
दुमका में कल्पना सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा स्थित कालेज मैदान में सोमवार को कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. यहां सभी उम्र के लोग स्त्री-पुरुष कल्पना सोरेन को देखने और सुनने पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान बूंदाबांदी भी हो रही थी पर भीड़ के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

दुमका में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. (ETV Bharat)

हेमंत सोरेन को जेल भेजने का बदला वोट से लेने की अपील की

जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा वालों ने हेमंत सोरेन जो आपके भाई हैं, दादा हैं, बेटे हैं, उन्हें जेल भेजने का काम किया है. आप अपने वोट के माध्यम से उन्हें करारा जवाब दे और आगामी 01 जून को शानदार, बंपर और जबरदस्त वोटिंग करके नलिन सोरेन को विजयी बनाएं. आप अपना यह वोट भले नलिन सोरेन को देंगे पर यह हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मान सम्मान के लिए होगा.

कल्पना सोरेन मंच से गरजते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कितने ही बड़े नेता क्यों न प्रचार के लिए आ जाएं, यहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लोग बढ़-चढ़कर झामुमो को वोट देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 04 जून को जब वोटों की गिनती होगी तो भाजपा हिल जाएगी, देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आपके भाई हेमंत सोरेन जेल से निकलेंगे. इस चुनावी सभा में कल्पना सोरेन आत्मविश्वास से लबरेज नजर आईं.

शिबू सोरेन ने लोगों में भरी है झारखंडियत

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन ने यहां की जनता में झारखंडियत का संचार किया है. आपका जोश-उत्साह यह दिखा रहा है कि आप तीर धनुष के साथ हैं, इसे वोट के रूप में तब्दील करें. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन इस लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में नजर आ रही है, यहां भी यह सिलसिला जारी रहा. हम सबके रगों में वीर शहीद तिलका मांझी, सिदो कान्हू का खून दौड़ रहा है. जिन्होंने इस समाज के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी है, हमें भी चुप नहीं बैठता है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में चाचा नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करें ताकि इंडिया गठबंधन को मजबूती मिले और राज्य की 14 की 14 लोकसभा सीट हमारे खाते में जाएं. पिछले चुनाव में हमारे दुमका सीट को भाजपा ने ले ली थी पर इस बार उनसे छीन कर हमें वापस लेना है. बता दें कि दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है और शिबू सोरेन यहां से आठ बार लोकसभा पहुंचे हैं. झामुमो के इस कार्यक्रम में प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ उनकी पत्नी जॉयस बेसरा और जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में गरजीं कल्पनाः अबुआ राज हमसे छीनना चाहती है भाजपा, इसलिए संथाल की सभी सीटों पर उन्हें हराएं - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे दुमका, कहा- बाबा बासुकीनाथ और जनता जनार्दन का आशीर्वाद पीएम मोदी के साथ - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय तक जेल में रहने वाले मधु कोड़ा ने ईडी की कार्रवाई को ठहराया सही, कहा- जनता के पैसे लूट रही महागठबंधन सरकार - Lok Sabha Election 2024

दुमकाः जिला के शिकारीपाड़ा स्थित कालेज मैदान में सोमवार को कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. यहां सभी उम्र के लोग स्त्री-पुरुष कल्पना सोरेन को देखने और सुनने पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान बूंदाबांदी भी हो रही थी पर भीड़ के उत्साह में कोई कमी नहीं आई.

दुमका में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया. (ETV Bharat)

हेमंत सोरेन को जेल भेजने का बदला वोट से लेने की अपील की

जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा वालों ने हेमंत सोरेन जो आपके भाई हैं, दादा हैं, बेटे हैं, उन्हें जेल भेजने का काम किया है. आप अपने वोट के माध्यम से उन्हें करारा जवाब दे और आगामी 01 जून को शानदार, बंपर और जबरदस्त वोटिंग करके नलिन सोरेन को विजयी बनाएं. आप अपना यह वोट भले नलिन सोरेन को देंगे पर यह हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मान सम्मान के लिए होगा.

कल्पना सोरेन मंच से गरजते हुए कहा कि भाजपा की ओर से कितने ही बड़े नेता क्यों न प्रचार के लिए आ जाएं, यहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लोग बढ़-चढ़कर झामुमो को वोट देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 04 जून को जब वोटों की गिनती होगी तो भाजपा हिल जाएगी, देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आपके भाई हेमंत सोरेन जेल से निकलेंगे. इस चुनावी सभा में कल्पना सोरेन आत्मविश्वास से लबरेज नजर आईं.

शिबू सोरेन ने लोगों में भरी है झारखंडियत

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन ने यहां की जनता में झारखंडियत का संचार किया है. आपका जोश-उत्साह यह दिखा रहा है कि आप तीर धनुष के साथ हैं, इसे वोट के रूप में तब्दील करें. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन इस लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में नजर आ रही है, यहां भी यह सिलसिला जारी रहा. हम सबके रगों में वीर शहीद तिलका मांझी, सिदो कान्हू का खून दौड़ रहा है. जिन्होंने इस समाज के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी है, हमें भी चुप नहीं बैठता है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में चाचा नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करें ताकि इंडिया गठबंधन को मजबूती मिले और राज्य की 14 की 14 लोकसभा सीट हमारे खाते में जाएं. पिछले चुनाव में हमारे दुमका सीट को भाजपा ने ले ली थी पर इस बार उनसे छीन कर हमें वापस लेना है. बता दें कि दुमका सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है और शिबू सोरेन यहां से आठ बार लोकसभा पहुंचे हैं. झामुमो के इस कार्यक्रम में प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ उनकी पत्नी जॉयस बेसरा और जिला प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में गरजीं कल्पनाः अबुआ राज हमसे छीनना चाहती है भाजपा, इसलिए संथाल की सभी सीटों पर उन्हें हराएं - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे दुमका, कहा- बाबा बासुकीनाथ और जनता जनार्दन का आशीर्वाद पीएम मोदी के साथ - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय तक जेल में रहने वाले मधु कोड़ा ने ईडी की कार्रवाई को ठहराया सही, कहा- जनता के पैसे लूट रही महागठबंधन सरकार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.