पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय गायिका कल्पना पटवारी एक मात्र ऐसी गायिका हैं, जो हर विधा के गीत गाकर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. वह भोजपुरी के कल्चर को अपने गानों के माध्यम से जन-जन में प्रस्तुत करती रहती हैं. वो समय-समय पर लोक आस्था और भोजपुरी संस्कृति से जुड़े हुए गाने संगीतप्रेमियों के लिए लेकर आती रहती हैं.
गोतिन ताना मारातारी को मिले जबरदस्त व्यूज: इस बार भी कल्पना पटवारी का गाया हुआ इस साल का पहला छठ गीत 'गोतिन ताना मारातारी' जमकार धमाल मचा रहा है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिसके बोल मन को भाव विभोर कर रहे हैं. अब तक इस गीत को 98 हजार व्यूज मिले हैं.
छठी मैया की पूजा करते दिख रही कल्पना: इस छठ गीत के वीडियो में कल्पना पटवारी ने इंडियन लुक में साड़ी पहने नाक से माथे तक सिंदूर लगाए दिख रही हैं. वो छठ घाट पर छठ व्रतियों के साथ छठी मईया की पूजा कर रही हैं और सूर्योदय होने की प्रतीक्षा करती नजर आ रही हैं. वह अपने मन की व्यथा को छठी मईया से व्यक्त करते हुए कह रही हैं कि 'कोखिया भरबू तू कबले हमार, छठी मइया कईदा न जग उजियार, कि सास ताना मारातारी, गोतिन धिधकारातारी.'
गाने में बांझिन स्त्री का है दर्द: बता दें कि इस गाने में कल्पना पटवारी की भक्ति में प्रस्तुति दिल छू लेने वाली है. इस गाने का भाव यह है कि एक बांझिन स्त्री ताना सुनकर बहुत दुखी है. उसे घर में भी कोई इज्जत नहीं मिल रही है. उसकी सास उसे सताती है और गोतिन उसको ताना मारती रहती है. वह लोगों की चुभन भरी बातें सुनकर बहुत अधीर हो गई है और निर्जल छठ व्रत करके छठी मईया से पुत्र प्राप्ति की विनती कर रही है. जिससे छठी मईया की कृपा से उसकी सूनी गोद भर जाए और उसे फिर किसी का ताना मेहना ना सुनना पड़े.
भाव विभोर कर रहा गाना: इस गाने को अपनी मधुर आवाज और भक्ति भाव से कल्पना पटवारी ने गाया है. जो हर किसी का मन छू ले रहा है और लोगों को भाव विभोर कर दे रहा है. इस गाने के गीतकार और संगीतकार धर्मेन्द्र सिंघानिया हैं.
पढ़ें-बिहार में बाढ़ और बेटी होने की खुशी पर तैयार छठ गीत झूमने पर कर देगा मजबूर