सरायकेला: चतरा के भाजपा सांसद सह भारतीय किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कालीचरण सिंह सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचे. जहां अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में सांसद कालीचरण सिंह का ब्रह्मर्षि समाज द्वारा अभिनंदन किया गया. इस मौके पर अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के सदस्यों ने सांसद को फूल माला, शॉल भेंटकर सम्मानित किया.
यहां सामाजिक एकता अखंडता बनाए रखने को लेकर ब्रह्मर्षि समाज के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय है. जमशेदपुर में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम में उमड़े जन सैलाब और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पार्टी में आना साबित करता है कि बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस सवाल का जवाब देते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि यह पार्टी आला कमान का निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि संगठन और सामूहिक तौर पर लड़ा जाता है. चुनाव के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
बिखराव के कगार पर विपक्षी दल
चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दल से जुड़ा व्यक्ति अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर जिंदगी पार्टी को न्योछावर कर देता है, उसे सम्मान नहीं मिलता. ऐसी पार्टी जो अपने कार्यकर्ता को संजोकर नहीं रख सकती है, उसका बिखराव होना तय है. इस मौके पर अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से उपेंद्र शर्मा, रमन जी, प्रेम कुमार सिंह, भाजपा नेता जटाशंकर पांडे, विमल सिंह, अमरनाथ ठाकुर, अशोक कुमार, भोगेंद्र झा ,कुमुद रंजन, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: पीएम के आगमन से झारखंड में उत्सव का माहौल, सरायकेला में बोले चंपाई सोरेन