ETV Bharat / state

कालाढूंगी वासियों को मिली 15 करोड़ की योजनाओं की सौगात, पर्यटन को भी लगेंगे पंख - Kaladhungi Assembly

Road Widening in Kaladhungi कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने 15 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है. 15 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के 8 कार्य किए जाएंगे.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 5:25 PM IST

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने 15 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

कालाढूंगी/हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के लिए अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को 15 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. 15 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के अलग-अलग 8 कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों को मुख्यमंत्री धामी और मंत्री सतपाल महाराज ने स्वीकृति दी है.

विधायक बंशीधर भगत और हल्द्वानी के निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह ने 15 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का शिलान्यास किया. सड़क मार्ग बन जाने से हल्द्वानी शहर में लगने वाले जाम के साथ-साथ पहाड़ों की ओर रुख करने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि योजना के तहत कालाढूंगी, हल्द्वानी, काठगोदाम, चोरगलिया, सितारगंज मार्ग चौड़ीकरण के साथ लालडांठ पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है.

सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से रामपुर, बरेली और कालाढूंगी की तरफ से शहर को जोड़ने वाली सड़क आम आदमी के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आने जाने के लिए आसान रहेगी. यही नहीं, बाहर से आने वाले पर्यटक शहर में प्रवेश न करके शहर के बाहर से नैनीताल और भीमताल के अलावा अन्य पहाड़ी इलाकों की ओर जा सकेंगे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए काफी दिनों से मांग चल रही थी. विधायक बंशीधर भगत की पहल के बाद लोगों को सड़क की सौगात मिलने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, 229 करोड़ की विकास योजनाओं की दी सौगात

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने 15 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

कालाढूंगी/हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के लिए अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को 15 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. 15 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के अलग-अलग 8 कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों को मुख्यमंत्री धामी और मंत्री सतपाल महाराज ने स्वीकृति दी है.

विधायक बंशीधर भगत और हल्द्वानी के निवर्तमान मेयर जोगिंदर पाल सिंह ने 15 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का शिलान्यास किया. सड़क मार्ग बन जाने से हल्द्वानी शहर में लगने वाले जाम के साथ-साथ पहाड़ों की ओर रुख करने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा. विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि योजना के तहत कालाढूंगी, हल्द्वानी, काठगोदाम, चोरगलिया, सितारगंज मार्ग चौड़ीकरण के साथ लालडांठ पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है.

सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से रामपुर, बरेली और कालाढूंगी की तरफ से शहर को जोड़ने वाली सड़क आम आदमी के साथ-साथ पर्यटकों के लिए आने जाने के लिए आसान रहेगी. यही नहीं, बाहर से आने वाले पर्यटक शहर में प्रवेश न करके शहर के बाहर से नैनीताल और भीमताल के अलावा अन्य पहाड़ी इलाकों की ओर जा सकेंगे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए काफी दिनों से मांग चल रही थी. विधायक बंशीधर भगत की पहल के बाद लोगों को सड़क की सौगात मिलने जा रही है.

ये भी पढ़ेंः गोपेश्वर में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, 229 करोड़ की विकास योजनाओं की दी सौगात

Last Updated : Mar 13, 2024, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.