ETV Bharat / state

सिरमौर जिले को जल्द मिलेगी पहले फोरलेन की सौगात, सबसे पहले इस इलाके से गुजरेगा हाईवे - SIRMAUR FOURLANE

सिरमौर में 3 पैकेज में जिले का पहला फोरलेन बनेगा. सबसे पहले पैकेज-3 में 13.477 किलोमीटर फोरलेन का काम शुरू किया जाएगा.

SIRMAUR FIRST FOURLANE CONSTRUCTION
सिरमौर में जल्द बनेगा फोरलेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर को जल्द पहले फोरलेन की सौगात मिलेगी. कालाअंब से बाता पुल तक बनने वाले 50 किलोमीटर लंबे फोरलेन में सबसे पहले पैकेज-3 में कार्य शुरू होगा. एनएच प्राधिकरण ने इस पैकेज की डीपीआर तैयार कर ली है. इस पैकेज में धौलाकुआं से बाता पुल तक फोरलेन 13.477 किलोमीटर लंबा होगा. जिसकी 402 करोड़ रुपए की टेंटेटिव डीपीआर तैयार कर ली गई है. इसमें 262 करोड़ रुपए कंस्ट्रक्शन वर्क और 285 करोड़ रुपए यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे कार्य शामिल हैं. हालांकि अभी इस डीपीआर को फाइनल नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसमें अभी एडिशन और डिलीशन जैसे काम होंगे. इस बीच फोरलेन निर्माण को लेकर गतिविधियां अब तेज हो गई हैं.

सिरमौर में 50 KM फोरलेन निर्माण

बता दें कि देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-07 जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, नाहन और कालाअंब से होकर निकलता है. इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 58 किलोमीटर है. यमुना पुल से लेकर बाता पुल तक पहले ही फोरलेन का निर्माण हो चुका है. अब बाता पुल से लेकर कालाअंब तक फोरलेन का निर्माण होना है. कालाअंब से आगे हरियाणा राज्य में भी इस फोरलेन का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. अब सिर्फ सिरमौर में 50 किलोमीटर के हिस्से में फोरलेन का निर्माण कार्य शेष रहा है.

तीन पैकेज में बनेगा फोरलेन

नेशनल हाईवे नाहन के सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि कालाअंब-बाता पुल (पांवटा साहिब) फोरलेन का निर्माण कार्य तीन पैकेज में होगा. इसके एक पैकेज को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे से हाल ही में 2024-25 के लिए एनुअल वर्किंग प्लान अप्रूवल मिली है. सबसे पहले पैकेज-3 में कार्य शुरू होगा. इस फोरलेन के पहले पैकेज में हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर कालाअंब से मारकंडा खजुरना पुल, दूसरे पैकेज में खजुरना से धौलाकुआं और तीसरे पैकेज में धौलाकुआं से बाता पुल तक फोरलेन का निर्माण कार्य किया जाएगा.

SIRMAUR FIRST FOURLANE CONSTRUCTION
3 पैकेज में होगा सिरमौर में फोरलेन निर्माण (ETV Bharat)

फोरलेन पर और भी मजेदार हो जाएगा सफर

सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि पैकेज-3 के निर्माण के बाद पैकेज-1 कालाअंब से खजुरना पुल 18.300 और पैकेज-2 के तहत खजुरना से धौलाकुआं तक 18.400 किलोमीटर का निर्माण प्रस्तावित है. इन तीनों पैकेज में 50 किलोमीटर का फोरलेन तैयार होने के बाद इस पर सफर वर्तमान नेशनल हाइवे के मुकाबले और अधिक मजेदार हो जाएगा. इससे उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, शिमला आने-जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. वहीं, अपने गंतव्य तक पहुंचने में वाहनों मालिकों व ड्राइवर्स के समय की भी काफी बचत हो सकेगी.

सबसे पहले क्यों मिली पैकेज 3 में कार्य को मंजूरी ?

सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि दरअसल धौलाकुआं से बाता पुल पैकेज-3 को सबसे पहले एनुअल वर्किंग प्लान अप्रूवल मिलने के पीछे वजह यह है कि एक तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास 70 से 80 प्रतिशत भूमि पहले से ही है. यहां महज करीब 20 से 30 प्रतिशत भूमि का ही अधिग्रहण किया जाना है. दूसरा 2 अन्यों पैकेजों के मुकाबले धौलाकुआं से बाता पुल तक वर्तमान नेशनल हाईवे पूरी तरह से समतल एरिया में है. इसके मुकाबले कालाअंब से खजुरना और खजुरना से धौलाकुआं तक का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी इलाके में है और यहां कई हिस्सों में पैकेज-3 के मुकाबले भूमि का अधिग्रहण भी ज्यादा होगा.

कितनी रहेगी फोरलेन की चौड़ाई और गाड़ियों की स्पीड ?

सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि इस फोरलेन की चौड़ाई 30 से 40 मीटर होगी. औसतन यह फोरलेन 100 फीट चौड़ा बनेगा. कुछ स्थानों पर इसकी चौड़ाई 120 फीट तक होगी. फोरलेन पर कालाअंब से कोलर तक पहाड़ी क्षेत्र में गाड़ियों की स्पीड 40 से 60 किलोमीटर रहेगी. वहीं, गाड़ियों की स्पीड औसतन 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जबकि, मैदानी क्षेत्र कोलर से पांवटा साहिब तक गाड़ियों की स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ये स्पीड औसतन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी.

नेशनल हाईवे नाहन के सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया, "फोरलेन का कार्य सबसे पहले पैकेज-3 में होगा. इसकी टेंटेटिव डीपीआर 402 करोड़ की तैयार की गई है. अभी ये फाइनल नहीं है. इस डीपीआर में कुछ एडिशन और डिलीशन होने हैं. ऐसे में डीपीआर की एस्टिमेटेड कॉस्ट घट-बढ़ भी सकती है. पैकेज-3 में ये फोरलेन धौलाकुआं से बाता पुल तक बनेगा. इसकी लंबाई 13.477 किलोमीटर होगी. एनएच प्राधिकरण इस हिस्से में भूमि अधिग्रहण और अवैध कब्जे हटाने का कार्य शुरू करेगा. डीपीआर को मंजूरी मिलते ही फोरलेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद पैकेज-1 और पैकेज-2 में फोरलेन का निर्माण होगा."

ये भी पढ़ें: अब हिमाचल के इस हाईवे का सफर होगा मजेदार, डबललेन करने की तैयारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल निर्माता के गृह जिले को मिली पहले फोरलेन की सौगात, 3 पैकेज में बनकर होगा तैयार

ये भी पढ़ें: गुरु की नगरी और रेणुका जी तीर्थ तक पहुंचना होगा आसान, इतने करोड़ से चकाचक होगी ये शॉर्टकट सड़क

ये भी पढ़ें: सिरमौर की इस पंचायत का टर्नओवर पहुंचा एक करोड़ तक, बिना सरकारी मदद के इस सहकारी सभा ने किया कमाल

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर को जल्द पहले फोरलेन की सौगात मिलेगी. कालाअंब से बाता पुल तक बनने वाले 50 किलोमीटर लंबे फोरलेन में सबसे पहले पैकेज-3 में कार्य शुरू होगा. एनएच प्राधिकरण ने इस पैकेज की डीपीआर तैयार कर ली है. इस पैकेज में धौलाकुआं से बाता पुल तक फोरलेन 13.477 किलोमीटर लंबा होगा. जिसकी 402 करोड़ रुपए की टेंटेटिव डीपीआर तैयार कर ली गई है. इसमें 262 करोड़ रुपए कंस्ट्रक्शन वर्क और 285 करोड़ रुपए यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे कार्य शामिल हैं. हालांकि अभी इस डीपीआर को फाइनल नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसमें अभी एडिशन और डिलीशन जैसे काम होंगे. इस बीच फोरलेन निर्माण को लेकर गतिविधियां अब तेज हो गई हैं.

सिरमौर में 50 KM फोरलेन निर्माण

बता दें कि देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-07 जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, नाहन और कालाअंब से होकर निकलता है. इस नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 58 किलोमीटर है. यमुना पुल से लेकर बाता पुल तक पहले ही फोरलेन का निर्माण हो चुका है. अब बाता पुल से लेकर कालाअंब तक फोरलेन का निर्माण होना है. कालाअंब से आगे हरियाणा राज्य में भी इस फोरलेन का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है. अब सिर्फ सिरमौर में 50 किलोमीटर के हिस्से में फोरलेन का निर्माण कार्य शेष रहा है.

तीन पैकेज में बनेगा फोरलेन

नेशनल हाईवे नाहन के सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि कालाअंब-बाता पुल (पांवटा साहिब) फोरलेन का निर्माण कार्य तीन पैकेज में होगा. इसके एक पैकेज को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे से हाल ही में 2024-25 के लिए एनुअल वर्किंग प्लान अप्रूवल मिली है. सबसे पहले पैकेज-3 में कार्य शुरू होगा. इस फोरलेन के पहले पैकेज में हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर कालाअंब से मारकंडा खजुरना पुल, दूसरे पैकेज में खजुरना से धौलाकुआं और तीसरे पैकेज में धौलाकुआं से बाता पुल तक फोरलेन का निर्माण कार्य किया जाएगा.

SIRMAUR FIRST FOURLANE CONSTRUCTION
3 पैकेज में होगा सिरमौर में फोरलेन निर्माण (ETV Bharat)

फोरलेन पर और भी मजेदार हो जाएगा सफर

सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि पैकेज-3 के निर्माण के बाद पैकेज-1 कालाअंब से खजुरना पुल 18.300 और पैकेज-2 के तहत खजुरना से धौलाकुआं तक 18.400 किलोमीटर का निर्माण प्रस्तावित है. इन तीनों पैकेज में 50 किलोमीटर का फोरलेन तैयार होने के बाद इस पर सफर वर्तमान नेशनल हाइवे के मुकाबले और अधिक मजेदार हो जाएगा. इससे उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, शिमला आने-जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. वहीं, अपने गंतव्य तक पहुंचने में वाहनों मालिकों व ड्राइवर्स के समय की भी काफी बचत हो सकेगी.

सबसे पहले क्यों मिली पैकेज 3 में कार्य को मंजूरी ?

सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि दरअसल धौलाकुआं से बाता पुल पैकेज-3 को सबसे पहले एनुअल वर्किंग प्लान अप्रूवल मिलने के पीछे वजह यह है कि एक तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी के पास 70 से 80 प्रतिशत भूमि पहले से ही है. यहां महज करीब 20 से 30 प्रतिशत भूमि का ही अधिग्रहण किया जाना है. दूसरा 2 अन्यों पैकेजों के मुकाबले धौलाकुआं से बाता पुल तक वर्तमान नेशनल हाईवे पूरी तरह से समतल एरिया में है. इसके मुकाबले कालाअंब से खजुरना और खजुरना से धौलाकुआं तक का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी इलाके में है और यहां कई हिस्सों में पैकेज-3 के मुकाबले भूमि का अधिग्रहण भी ज्यादा होगा.

कितनी रहेगी फोरलेन की चौड़ाई और गाड़ियों की स्पीड ?

सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया कि इस फोरलेन की चौड़ाई 30 से 40 मीटर होगी. औसतन यह फोरलेन 100 फीट चौड़ा बनेगा. कुछ स्थानों पर इसकी चौड़ाई 120 फीट तक होगी. फोरलेन पर कालाअंब से कोलर तक पहाड़ी क्षेत्र में गाड़ियों की स्पीड 40 से 60 किलोमीटर रहेगी. वहीं, गाड़ियों की स्पीड औसतन 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जबकि, मैदानी क्षेत्र कोलर से पांवटा साहिब तक गाड़ियों की स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ये स्पीड औसतन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी.

नेशनल हाईवे नाहन के सहायक अभियंता नितीश शर्मा ने बताया, "फोरलेन का कार्य सबसे पहले पैकेज-3 में होगा. इसकी टेंटेटिव डीपीआर 402 करोड़ की तैयार की गई है. अभी ये फाइनल नहीं है. इस डीपीआर में कुछ एडिशन और डिलीशन होने हैं. ऐसे में डीपीआर की एस्टिमेटेड कॉस्ट घट-बढ़ भी सकती है. पैकेज-3 में ये फोरलेन धौलाकुआं से बाता पुल तक बनेगा. इसकी लंबाई 13.477 किलोमीटर होगी. एनएच प्राधिकरण इस हिस्से में भूमि अधिग्रहण और अवैध कब्जे हटाने का कार्य शुरू करेगा. डीपीआर को मंजूरी मिलते ही फोरलेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद पैकेज-1 और पैकेज-2 में फोरलेन का निर्माण होगा."

ये भी पढ़ें: अब हिमाचल के इस हाईवे का सफर होगा मजेदार, डबललेन करने की तैयारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल निर्माता के गृह जिले को मिली पहले फोरलेन की सौगात, 3 पैकेज में बनकर होगा तैयार

ये भी पढ़ें: गुरु की नगरी और रेणुका जी तीर्थ तक पहुंचना होगा आसान, इतने करोड़ से चकाचक होगी ये शॉर्टकट सड़क

ये भी पढ़ें: सिरमौर की इस पंचायत का टर्नओवर पहुंचा एक करोड़ तक, बिना सरकारी मदद के इस सहकारी सभा ने किया कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.