ETV Bharat / state

छोटी काशी की काजल सदाना ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारतीय सेना में बनी जज एडवोकेट जनरल - Mandi Kajal Rai Sadana

Kajal Rai Sadana Becomes JAG: हिमाचल प्रदेश की बेटी काजल राय सदाना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब वे भारतीय सेना में बतौर जज एडवोकेट जनरल पद पर अपनी सेवाएं देंगी. पढ़िए पूरी खबर...

Short Service Commission JAG Exam
Kajal Rai Sadana becomes JAG
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 7:53 PM IST

मंडी: हिमाचल की बेटी काजल राय सदाना ने देश भर में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. छोटी काशी की रहने वाली काजल ने 24 वर्ष की आयु में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससीडब्ल्यू) जेएजी परीक्षा (Short Service Commission, JAG Exam)में देश भर में पहला पायदान प्राप्त किया है. काजल ने बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना देखा था और अब उसने इसे पूरा कर लिया है. काजल अब भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) के रूप में अपनी सेवाएं देंगी. उनके चयन से परिजनों और छोटी काशी के लोगों में खुशी की लहर है.

इतनी छोटी सी उम्र में इस परीक्षा का न सिर्फ काजल ने उर्तीण किया है, बल्कि देश भर में पहला स्थान भी प्राप्त किया है. काजल को अब एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट या कैप्टन का रैंक भी साथ मिलेगा. काजल की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में लगभग एक साल की ट्रेनिंग होगी. उधर, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य कुलदीप गुलेरिया ने काजल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

Kajal Rai Sadana becomes Judge Advocate General
काजल राय सदाना अपने माता-पिता और भाई के साथ

बता दें कि काजल डीएवी स्कूल की छात्रा रही है. स्कूल के समय में भी काजल न सिर्फ होनहार विद्यार्थियों की अग्रणी पंक्ति में रही है, बल्कि खेल और हर अन्य एक्टीविटी में काजल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आई हैं. काजल कराटे में ब्लैक बैलेट है और कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है. काजल वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में विधि शोधार्थी के रूप में कार्यरत है. काजल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही बीएएलएलबी की है.

डीएवी मंडी के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह गुलेरिया कहते हैं कि काजल ने विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने काजल की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की. साथ ही काजल और उसके परिजनों को बधाई दी. वहीं, काजल के पिता भूपेंद्र कुमार सदाना दवा कंपनी में एमआर हैं. मां अंजना सदाना गृहिणी है. छोटा भाई आशुतोष एनआइटी हमीरपुर से बीटेक कर रहा है.

काजल कहती हैं कि उसे यह सब सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ की कृपा, अपने गुरूजनों और माता-पिता के आशीर्वाद से मिला है. काजल का कहना है कि अगर ईमानदारी और लक्ष्य तय कर मेहनत की जाए तो पहाड़ जैसी चुनौती से भी पार पाया जा सकता है. कितनी भी मुश्किलें हों, अपने लक्ष्य को पाने के लिए बार-बार प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Video: बर्फबारी के बीच बैंड, बाजा और बारात, पहाड़ी धुनों पर दूल्हा-दुल्हन और बारातियों का डांस

मंडी: हिमाचल की बेटी काजल राय सदाना ने देश भर में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. छोटी काशी की रहने वाली काजल ने 24 वर्ष की आयु में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससीडब्ल्यू) जेएजी परीक्षा (Short Service Commission, JAG Exam)में देश भर में पहला पायदान प्राप्त किया है. काजल ने बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना देखा था और अब उसने इसे पूरा कर लिया है. काजल अब भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) के रूप में अपनी सेवाएं देंगी. उनके चयन से परिजनों और छोटी काशी के लोगों में खुशी की लहर है.

इतनी छोटी सी उम्र में इस परीक्षा का न सिर्फ काजल ने उर्तीण किया है, बल्कि देश भर में पहला स्थान भी प्राप्त किया है. काजल को अब एक वर्ष की ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट या कैप्टन का रैंक भी साथ मिलेगा. काजल की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में लगभग एक साल की ट्रेनिंग होगी. उधर, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य कुलदीप गुलेरिया ने काजल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

Kajal Rai Sadana becomes Judge Advocate General
काजल राय सदाना अपने माता-पिता और भाई के साथ

बता दें कि काजल डीएवी स्कूल की छात्रा रही है. स्कूल के समय में भी काजल न सिर्फ होनहार विद्यार्थियों की अग्रणी पंक्ति में रही है, बल्कि खेल और हर अन्य एक्टीविटी में काजल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती आई हैं. काजल कराटे में ब्लैक बैलेट है और कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है. काजल वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में विधि शोधार्थी के रूप में कार्यरत है. काजल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही बीएएलएलबी की है.

डीएवी मंडी के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह गुलेरिया कहते हैं कि काजल ने विद्यालय का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने काजल की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की. साथ ही काजल और उसके परिजनों को बधाई दी. वहीं, काजल के पिता भूपेंद्र कुमार सदाना दवा कंपनी में एमआर हैं. मां अंजना सदाना गृहिणी है. छोटा भाई आशुतोष एनआइटी हमीरपुर से बीटेक कर रहा है.

काजल कहती हैं कि उसे यह सब सिद्ध योगी बाबा बालक नाथ की कृपा, अपने गुरूजनों और माता-पिता के आशीर्वाद से मिला है. काजल का कहना है कि अगर ईमानदारी और लक्ष्य तय कर मेहनत की जाए तो पहाड़ जैसी चुनौती से भी पार पाया जा सकता है. कितनी भी मुश्किलें हों, अपने लक्ष्य को पाने के लिए बार-बार प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Video: बर्फबारी के बीच बैंड, बाजा और बारात, पहाड़ी धुनों पर दूल्हा-दुल्हन और बारातियों का डांस

Last Updated : Feb 3, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.