कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में पिछले पांच महीने से गायब तीन लड़कियों को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है. मंगलवार को सिटी पार्क के पास मानव तस्तरी के शक पर एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से तीन लड़कियां भी बरामद किया है. बरामद तीनों लड़कियों के परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी है. आरोपी को जेल भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
कैमूर में तीन नाबालिग लड़की बरामद: भभुआ डीएसपी शंकर कुमार ने बताया कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरी गांव के वीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ राज को गिरफ्तार किया गया है. इसके द्वारा सिटी पार्क भभुआ में घूमने के लिए आई नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाकर उसे दिल्ली ले जाता था. उन्होंने बताया कि बरामद लड़कियां करीब 5 माह से गायब थी.परिजनों ने इसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. फिलहाल गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
"कैमूर से सिटी पार्क से मानव तस्करी के शक पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तीन लड़कियों को भी बरामद किया गया. युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बरामद लड़कियों से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है." -शंकर कुमार, डीएसपी, भभुआ
तफ्तीश में जुटी पुलिस: गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो भी मिले हैं. सभी लड़कियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार सत्येन्द्र यादव के आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस इस मामले में और भी कितने लोग हैं सामिल हैं या इनका कोई ग्रुप गैंग है. इसमें वो कितने दिनों से शामिल और लड़कियों को भगाकर ले जाने के पीछे उसका राज क्या है. इसमें और कौन-कौन शामिल है. मानव तस्करी के बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें