नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने के लिए पूरी दिल्ली सरकार सड़कों पर उतर चुकी है. खस्ताहाल सड़कों को दिवाली से पहले ठीक करने का ऐलान रविवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने किया था. इसके बाद सोमवार को दिल्ली के कई मंत्रियों के द्वारा सड़कों का निरीक्षण किया गया तो वही दूसरे दिन भी यह निरीक्षण जारी रहा. मंगलवार के दिन दिल्ली के तमाम मंत्री टूटी सड़कों के निरीक्षण के लिए सुबह से ही सड़कों पर निकल पड़े. खुद मुख्यमंत्री आतिशी अपने दलबल के साथ सड़कों का निरीक्षण करते दिखाई दी.
महिपालपुर महरौली रोड का कैलाश गहलोत ने किया निरीक्षण : तो वहीं दिल्ली के महिपालपुर महरौली रोड पर मंगलवार सुबह दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत अपने पूरे दलबल के साथ टूटी सड़कों का निरीक्षण करते दिखे. निरीक्षण के दौरान कैलाश गहलोत के साथ स्थानीय विधायक नरेश यादव विधायक प्रमिला टोकस समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे निरीक्षण के दौरान महिपालपुर महरौली रोड पर कैलाश गहलोत ने सड़क पर कई टूटे गड्ढे देखें जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जल्द इन्हें ठीक करने के निर्देश दिए.
दिवाली से पहले दिल्ली होगी गड्ढा मुक्त- कैलाश गहलोत : आपको बता दें कि मेहरौली महिपालपुर रोड दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाने की मुख्य सड़क है. जहां से हर रोज हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं. इस सड़क पर काफी समय से बुरा हाल था. जिसके बाद आज मंगलवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसका निरीक्षण किया और इसे जल्द ठीक करने के निर्देश दिए.
इस साल ताबड़तोड़ बारिश ने सड़कों का हाल किया बेहाल : मीडिया से बात करते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने कल भी अपनी विधानसभा में सड़कों का निरीक्षण किया था कहीं ना कहीं जिस प्रकार से मेंटेनेंस होना चाहिए था चार-पांच महीनो से सड़कों की मेंटेनेंस में काफी कमी आई थी सड़कों की मेंटेनेंस काफी जरूरी है.सड़कों की मेंटेनेंस पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि इस साल ताबड़तोड़ बारिश हुई है जिसके चलते जल भराव हुआ और सड़के टूटी लेकिन जिस तरीके से अब हम निरीक्षण कर रहे हैं.
पीडब्ल्यूडी जल्द से जल्द करेगी कार्रवाई : मुझे उम्मीद है पीडब्ल्यूडी इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी. सड़कों को तुरंत मेंटेन किया जाएगा. जहां मरम्मत की जरूरत है वहां मरम्मत की जाएगी. जहां सड़क को दोबारा बनाने की जरूरत होगी वहां सड़क बनाई जाएगी कैलाश गहलोत ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने हम बारिश के चलते कोई कार्य नहीं कर सके उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली गड्ढा मुक्त हो जाएगी मुझे इस पर पूरा यकीन है .
केजरीवाल और मैं चैलेंज करता हूं उतना काम पूरे देश में नहीं हुआ :बीजेपी के आरोपों पर बोलते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि जितना काम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने किया है मैं चैलेंज करता हूं उतना काम पूरे देश में नहीं हुआ. बीजेपी की देशभर में 21 से 22 राज्यों में सरकार है उन्होंने वहां कितने काम किए हैं. वह बता दे वीरेंद्र सचदेवा कह रहे हैं दिल्ली सरकार ने कुछ काम नहीं किया हरियाणा और यूपी में कितने काम हुए हैं वह बताएं जिस प्रकार से दिल्ली सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पानी बिजली महिलाओं का सफर पर काम किया है बीजेपी की मजबूरी है उन्हें कुछ ना कुछ कहना है उनका धर्म और कर्तव्य है वह यह काम करते रहें .
ये भी पढ़ें : दिल्ली की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आप विधायकों ने एलजी को लिखा पत्र -
ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में विजिटर्स बोर्ड के गठन को लेकर LG और CM आतिशी में टकराव, लिखा पत्र