ETV Bharat / state

बाड़मेर से आज पर्चा दाखिल करेंगे कैलाश चौधरी, प्रियंका के समर्थन देने की संभावना - BJP Candidate Kailash Chaudhary

लोकसभा के चुनावी समर में सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. सभी उम्मीदवार जीत के लिए गुना-गणित करने में लगे हुए हैं. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन भी खत्म हो गया है. चुनाव से पहले बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की मुश्किलें कम होती नजर आ रही है. दरअसल विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने के चलते बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बनीं डॉ प्रियंका चौधरी को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मनाने में सफल होते नजर आ रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी
भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 10:47 AM IST

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी की ओर से बैठक बुलाई गई. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की मौजूदगी में प्रियंका चौधरी के समर्थकों ने खुलकर अपनी बात रखी. बैठक के अंत में कैलाश चौधरी ने प्रियंका चौधरी का मुंह मीठा करवाया और फिर बैठक से दोनों एक साथ रवाना हुए. कैलाश चौधरी प्रियंका चौधरी की सारथी बने और दोनों एक ही गाड़ी में रवाना हुए.

बैठक में हुए निर्णय को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने फेसबुक पेज से जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर विधायिका, बहन प्रियंका चौधरी सहित उनके समर्थकों द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया. इस दौरान प्रियंका ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. चौधरी ने कहा कि बहन प्रियंका के इस राष्ट्र हितैषी निर्णय पर सम्पूर्ण भाजपा परिवार उनका अभिनन्दन करता है. अपने दादा स्व. गंगाराम जी चौधरी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रियंका जी ने हमेशा ही जनसेवा का कार्य किया है. कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि बहन प्रियंका के समर्थन के दौरान पूज्य गुरुदेव महंत श्री श्री 1008 जगराम पुरी जी महाराज, चौहटन मठ के महंत श्री श्री 1008 जगदीश पुरी जी महाराज, लीलसर मठ के महंत श्री श्री 1008 मोटनाथ जी महाराज, परम श्रद्धेय जसनाथी कलाकार श्री पूरनाथ जी महाराज का आशीर्वाद मिला.

प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए
प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - Second Phase Nominations

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में बाड़मेर विधानसभा सीट से भाजपा की सबसे मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही डॉ. प्रियंका चौधरी की आखिरी वक्त टिकट कट गई थी. प्रियंका चौधरी की टिकट को लेकर कैलाश चौधरी पर पैरवी नहीं करने के आरोप लगे और इसके चलते कैलाश चौधरी और प्रियंका चौधरी के बीच नाराज़गी बढ़ गई. टिकट कटने से नाराज प्रियंका बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से आज यानी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आदर्श स्टेडियम में नामांकन सभा भी होगी. कैलाश चौधरी के नामांकन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा के कई नेता शामिल होंगे. ऐसा मानना जा रहा है कि निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चोधरी इस सभा मे समर्थन का ऐलान कर सकती हैं.

बाड़मेर. विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को पहली बार निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर निर्दलीय विधायक डॉ प्रियंका चौधरी की ओर से बैठक बुलाई गई. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की मौजूदगी में प्रियंका चौधरी के समर्थकों ने खुलकर अपनी बात रखी. बैठक के अंत में कैलाश चौधरी ने प्रियंका चौधरी का मुंह मीठा करवाया और फिर बैठक से दोनों एक साथ रवाना हुए. कैलाश चौधरी प्रियंका चौधरी की सारथी बने और दोनों एक ही गाड़ी में रवाना हुए.

बैठक में हुए निर्णय को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने फेसबुक पेज से जानकारी देते हुए कहा कि बाड़मेर विधायिका, बहन प्रियंका चौधरी सहित उनके समर्थकों द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया. इस दौरान प्रियंका ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है. चौधरी ने कहा कि बहन प्रियंका के इस राष्ट्र हितैषी निर्णय पर सम्पूर्ण भाजपा परिवार उनका अभिनन्दन करता है. अपने दादा स्व. गंगाराम जी चौधरी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रियंका जी ने हमेशा ही जनसेवा का कार्य किया है. कैलाश चौधरी ने आगे कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि बहन प्रियंका के समर्थन के दौरान पूज्य गुरुदेव महंत श्री श्री 1008 जगराम पुरी जी महाराज, चौहटन मठ के महंत श्री श्री 1008 जगदीश पुरी जी महाराज, लीलसर मठ के महंत श्री श्री 1008 मोटनाथ जी महाराज, परम श्रद्धेय जसनाथी कलाकार श्री पूरनाथ जी महाराज का आशीर्वाद मिला.

प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए
प्रियंका चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक साथ नजर आए

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - Second Phase Nominations

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में बाड़मेर विधानसभा सीट से भाजपा की सबसे मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही डॉ. प्रियंका चौधरी की आखिरी वक्त टिकट कट गई थी. प्रियंका चौधरी की टिकट को लेकर कैलाश चौधरी पर पैरवी नहीं करने के आरोप लगे और इसके चलते कैलाश चौधरी और प्रियंका चौधरी के बीच नाराज़गी बढ़ गई. टिकट कटने से नाराज प्रियंका बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से आज यानी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आदर्श स्टेडियम में नामांकन सभा भी होगी. कैलाश चौधरी के नामांकन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा के कई नेता शामिल होंगे. ऐसा मानना जा रहा है कि निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चोधरी इस सभा मे समर्थन का ऐलान कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.