संत कबीर नगर: जिले में सूफी संत कबीर दास की स्थली मगहर में सात दिवसीय कबीर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बस्ती मंडल के मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह ने किया. कबीर महोत्सव के दौरान कबीर कैफे के माध्यम से कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से लोग आए. कबीर पंथों ने कबीर कैफे कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
उद्घाटन समारोह के बाद मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह के साथ जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कबीर की समाधि और मजार पर माथा भी टेका. इस दौरान मंडल आयुक्त बस्ती अखिलेश सिंह और जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने महोत्सव में लगे सभी सरकारी स्टॉलों का निरीक्षण भी किया.
इसे भी पढ़े-यहां की छावनियों में सैनिक नहीं रहते हैं संत, जानें क्या है अयोध्या की अनोखी कहानी
बता दें कि संत कबीर की नगरी मगहर में आज कबीर महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. महोत्सव की शुरुआत के बाद कबीर कैफे कार्यक्रम को देखकर पंडाल में बैठे लोग काफी खुश दिखे.
महोत्सव में जहां दर्जनों सरकारी स्टॉल लगाकर प्रशासनिक अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को महोत्सव में पहुंचे लोगों तक पहुंचा रहे हैं. कार्यक्रम में देसी कलाकार शिरकत कर रहे हैं. सोमवार को बॉलीवुड गायक कैलाश खेर अपने सुर बिखरेंगे. कार्यक्रम में पंजाबी गायक जस्सी गिल और भोजपुरी जगत की फिल्म अभिनेत्री व मशहूर गायक अक्षरा सिंह कार्यक्रम में समा बांधेंगी.