कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर भाखड़ा नहर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शनिवार सुबह करीब 10 बजे राहगीर भाखड़ा नहर के पास से गुजर रहे थे, तो उस समय गांव दबखेड़ी के पास पंजाब की तरफ से नहर में एक महिला का शव पानी के तेज बहाव में बहते हुए आ रहा था. जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. इस बीच राहगीरों ने गोताखोर परगट सिंह को भी सूचित किया.
राहगीरों ने पुलिस को किया सूचित: पुलिस से पहले प्रगट सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की निगरानी में कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया. फिलहाल महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
गोताखोर ने नहर से निकाला शव: गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि महिला ने लाल और पीले रंग का सूट पहना है. ऐसा लग रहा है कि शव 4/5 दिन पुराना है. पंजाब की तरफ से भाखड़ा नहर में बहते हुए शव कुरुक्षेत्र पहुंचा है. पुलिस की मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकाला गया है.
पुलिस करेगी शव की पहचान: आदर्श थाना कुरुक्षेत्र के जांच अधिकारी ऋषिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को नहर में शव की सूचना मिली थी. गोताखोर की मदद से डेड बॉडी को नहर से बाहर निकाला गया है. शव को अस्पताल में रखा गया है. मृतक महिला की उम्र करीब 40 साल हो सकती है. आसपास के पुलिस स्टेशन में भी महिला के शव की जानकारी साझा की गई है. महिला की डेड बॉडी को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा जाएगा. अगर समय से उसकी पहचान नहीं होती तो उसका पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: शराब पीकर हुड़दंग करने से रोका तो बाप-बेटे को मारी गोली, स्थानीय लोगों ने आरोपी को धुना
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में फायरिंग, बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ा, रंजिश के चलते परिजनों पर चलाई गोली