ETV Bharat / state

बच्चों की समस्याओं को सुन ऐक्टिव हो गये ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलेक्टर को तुरंत लिख डाला लेटर - Scindia Letter To Collector - SCINDIA LETTER TO COLLECTOR

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के एक स्कूल की समस्याओं को लेकर 31 जुलाई को कलेक्टर को पत्र लिखा था. उन्होंने तत्काल समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया था. लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सुधार के लिए डेढ़ साल पहले ही फंड जारी कर दिया था लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ है.

SCINDIA LETTER SOLUTION SCHOOL
ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 10:29 PM IST

शिवपुरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के शासकीय स्कूल में अव्यवस्थाओं के मामले को संज्ञान में लिया है. स्कूल भवन, पेयजल और फर्नीचर की समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री को शिकायत मिली थी. उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को पत्र लिखकर इसके संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिंधिया ने समाधान के बाद कलेक्टर को उन्हें पत्र लिखकर जानकारी भी देने को कहा है. लेटर की एक प्रति स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य को भी भेज दी गई है.

SCINDIA LETTER TO COLLECTOR
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर को लिखा पत्र (ETV Bharat)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

शिवपुरी जिला मुख्यालय के शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में कई असुविधाओं की शिकायत मिली थी. 1 हजार से अधिक स्टूडेंस की संख्या वाले इस स्कूल में स्कूल भवन, पेयजल, फर्नीचर सहित कई समस्याएं हैं. स्कूल प्रशासन ने 25 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेटर लिखकर शिकायत की थी. सिंधिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को 31 जुलाई को इसके समाधन के लिए पत्र लिखा था. इस लेटर की एक प्रति 21 अगस्त को स्कूल प्रबंधक को मिली है. हालांकि जिला प्रसाशन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें:

नितिन गडकरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कराया 1040 करोड़ के पेपर पर साइन! छड़ी मैप ले मारा धप्पा

मध्य प्रदेश में दो दिन की छुट्टी, स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिस रहेंगे बंद, जान लें ये डेट

फंड डेढ़ साल पहले पास, काम अभी तक नहीं हुआ

जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से छात्रों को बारिश में टपकती छत के नीचे बैठना पड़ रहा है. बता दें कि, शाला में 7 कक्षाओं के निर्माण और स्कूल की मेंटनेंस के लिए डेढ़ साल पहले ही कलेक्टर ने लोक शिक्षण आयुक्त को स्टीमेट का 64 लाख रुपए भेज दिया गया था. इसके अलावा कलेक्टर की तरफ से आयुक्त को एक रिमांइडर भी भेजा गया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सिंधिया द्वारा कलेक्टर को इसके लिए दिए गए निर्देश की जानकारी मिलने पर स्कूल मैनेजमेंट को सुधार की उम्मीद जगी है. स्कूल की प्रबंधक अनीता खंडेवाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके लिए आभार व्यक्त किया है.

शिवपुरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के शासकीय स्कूल में अव्यवस्थाओं के मामले को संज्ञान में लिया है. स्कूल भवन, पेयजल और फर्नीचर की समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री को शिकायत मिली थी. उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर को पत्र लिखकर इसके संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिंधिया ने समाधान के बाद कलेक्टर को उन्हें पत्र लिखकर जानकारी भी देने को कहा है. लेटर की एक प्रति स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य को भी भेज दी गई है.

SCINDIA LETTER TO COLLECTOR
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर को लिखा पत्र (ETV Bharat)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

शिवपुरी जिला मुख्यालय के शासकीय एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में कई असुविधाओं की शिकायत मिली थी. 1 हजार से अधिक स्टूडेंस की संख्या वाले इस स्कूल में स्कूल भवन, पेयजल, फर्नीचर सहित कई समस्याएं हैं. स्कूल प्रशासन ने 25 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेटर लिखकर शिकायत की थी. सिंधिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को 31 जुलाई को इसके समाधन के लिए पत्र लिखा था. इस लेटर की एक प्रति 21 अगस्त को स्कूल प्रबंधक को मिली है. हालांकि जिला प्रसाशन ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें:

नितिन गडकरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कराया 1040 करोड़ के पेपर पर साइन! छड़ी मैप ले मारा धप्पा

मध्य प्रदेश में दो दिन की छुट्टी, स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिस रहेंगे बंद, जान लें ये डेट

फंड डेढ़ साल पहले पास, काम अभी तक नहीं हुआ

जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से छात्रों को बारिश में टपकती छत के नीचे बैठना पड़ रहा है. बता दें कि, शाला में 7 कक्षाओं के निर्माण और स्कूल की मेंटनेंस के लिए डेढ़ साल पहले ही कलेक्टर ने लोक शिक्षण आयुक्त को स्टीमेट का 64 लाख रुपए भेज दिया गया था. इसके अलावा कलेक्टर की तरफ से आयुक्त को एक रिमांइडर भी भेजा गया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सिंधिया द्वारा कलेक्टर को इसके लिए दिए गए निर्देश की जानकारी मिलने पर स्कूल मैनेजमेंट को सुधार की उम्मीद जगी है. स्कूल की प्रबंधक अनीता खंडेवाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके लिए आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.