ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया की सख्ती का असर, राशन माफिया के वेयर हाउस पर रेड, 50 लाख का गेहूं-चावल जब्त - Raid Ration Mafia Warehouse

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सख्ती का असर दिखने लगा है. शिवपुरी जिला प्रशासन ने मंगलवार रात एक वेयर हाउस पर छापा मारकर 50 लाख रुपए कीमत का पीडीएस का गेहूं-चावल बरामद किया है. एसडीएम ने वेयर हाउस मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं. बता दें कि सिंधिया ने राशन माफिया के खिलाफ कड़ी करने के निर्देश दिए हैं.

RAID RATION MAFIA WAREHOUSE
राशन माफिया के वेयर हाउस पर रेड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 3:52 PM IST

शिवपुरी। गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी करवाई की अंजाम दिया है. नीमडांडा स्थित वेयरहाउस पर मंगलवार रात प्रशासन की टीम ने बड़ी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का राशन पकड़ा है. गोदाम मालिक गरीबों को बंटने वाले पीडीएस का गेहूं-चावल खरीदता था. इसी चावल को वह पॉलिश कर भारत ब्रांड के नाम से 10 किलो चावल के पैकेट बनाता था. यह पैकेट 290 रुपए में बाजारों में सप्लाई किया जाता था. इसके साथ ही पीडीएस का ही 1150 क्विंटल गेहूं भी बरामद किया गया है.

वेयर हाउस से 50 लाख का राशन जब्त (ETV BHARAT)

राशन जब्त कर वेयर हाउस सील्ड किया

टीम में शामिल शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया "कुल करीब 50 लाख रुपए का माल मौके से जब्त किया है. वेयर हाउस को सील्ड कर दिया गया है. गोदाम मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है." शिवपुरी तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा ने बताया "कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीडीएस का गेहूं-चावल नीमडांडा स्थित स्वास्तिक गोदाम पर उतारा जा रहा है.जब टीम मौके पर पहुंची तो सायरन की आवाज सुनकर ट्रक चालक ट्रक को गोदाम में ही छोड़कर भाग गया."

RAID RATION MAFIA WAREHOUSE
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सख्ती का असर (ETV BHARAT)

राशन माफिया बनाता था भारत ब्रांड के पैकेट

टीम को मौके पर ट्रक क्रमांक एमएच 1बी बीजी 0925 भी खड़ा मिला. यहां माल उतारते हुए कुछ लोग मिले. इनसे भारत ब्रांड चावल के लगभग 1580 बैग मिले. यह बैग 10-10 किलो वजन के थे. एसडीएम कौरव ने बताया "पड़ताल करने पर पता चला कि पीडीएस का चावल खरीदकर उसे प्रोसेस कर 10 किलो वजन के भारत ब्रांड के पैकेट बनाए जाते हैं और इसे 290 रुपए में बाजार में सप्लाई किया जाता था. मौके से पीडीएस का 1150 क्विंटल गेहूं भी बरामद हुआ है. ट्रक में 88 अन्य बैग भी बरामद हुए, जो चावल के बताए जा रहे हैं. कुल मिलाकर तकरीबन 50 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. इसमें से 200 पैकेट धान के भी शामिल हैं, जो पीडीएस के नहीं हैं. यहां से पीडीएस के खाली रैपर भी जब्त किए गए हैं."

RAID RATION MAFIA WAREHOUSE
अवैध राशन के वेयर हाउस पर दबिश (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

भू माफियाओं पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नकेल, आखिर इस तूफानी एक्शन की क्या है वजह

माफिया के खिलाफ और सख्त हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, अफसरों से कहा- कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे हर सप्ताह चाहिए

सिंधिया ने भरे मंच से दी थी चेतावनी

बता दे लोकसभा चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरे मंच से कार्यकर्ता व जनता के बीच अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि गरीबों के हक का राशन डकारने वाले राशन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा, जो गरीबों के राशन को डकार रहे हैं. वहीं, शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव का कहना है कि एफआईआर कराने के निर्देश खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिए हैं. कुल माल 50 लाख के करीब का बताया जा रहा है.

शिवपुरी। गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी करवाई की अंजाम दिया है. नीमडांडा स्थित वेयरहाउस पर मंगलवार रात प्रशासन की टीम ने बड़ी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का राशन पकड़ा है. गोदाम मालिक गरीबों को बंटने वाले पीडीएस का गेहूं-चावल खरीदता था. इसी चावल को वह पॉलिश कर भारत ब्रांड के नाम से 10 किलो चावल के पैकेट बनाता था. यह पैकेट 290 रुपए में बाजारों में सप्लाई किया जाता था. इसके साथ ही पीडीएस का ही 1150 क्विंटल गेहूं भी बरामद किया गया है.

वेयर हाउस से 50 लाख का राशन जब्त (ETV BHARAT)

राशन जब्त कर वेयर हाउस सील्ड किया

टीम में शामिल शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया "कुल करीब 50 लाख रुपए का माल मौके से जब्त किया है. वेयर हाउस को सील्ड कर दिया गया है. गोदाम मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है." शिवपुरी तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा ने बताया "कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीडीएस का गेहूं-चावल नीमडांडा स्थित स्वास्तिक गोदाम पर उतारा जा रहा है.जब टीम मौके पर पहुंची तो सायरन की आवाज सुनकर ट्रक चालक ट्रक को गोदाम में ही छोड़कर भाग गया."

RAID RATION MAFIA WAREHOUSE
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सख्ती का असर (ETV BHARAT)

राशन माफिया बनाता था भारत ब्रांड के पैकेट

टीम को मौके पर ट्रक क्रमांक एमएच 1बी बीजी 0925 भी खड़ा मिला. यहां माल उतारते हुए कुछ लोग मिले. इनसे भारत ब्रांड चावल के लगभग 1580 बैग मिले. यह बैग 10-10 किलो वजन के थे. एसडीएम कौरव ने बताया "पड़ताल करने पर पता चला कि पीडीएस का चावल खरीदकर उसे प्रोसेस कर 10 किलो वजन के भारत ब्रांड के पैकेट बनाए जाते हैं और इसे 290 रुपए में बाजार में सप्लाई किया जाता था. मौके से पीडीएस का 1150 क्विंटल गेहूं भी बरामद हुआ है. ट्रक में 88 अन्य बैग भी बरामद हुए, जो चावल के बताए जा रहे हैं. कुल मिलाकर तकरीबन 50 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. इसमें से 200 पैकेट धान के भी शामिल हैं, जो पीडीएस के नहीं हैं. यहां से पीडीएस के खाली रैपर भी जब्त किए गए हैं."

RAID RATION MAFIA WAREHOUSE
अवैध राशन के वेयर हाउस पर दबिश (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

भू माफियाओं पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नकेल, आखिर इस तूफानी एक्शन की क्या है वजह

माफिया के खिलाफ और सख्त हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, अफसरों से कहा- कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे हर सप्ताह चाहिए

सिंधिया ने भरे मंच से दी थी चेतावनी

बता दे लोकसभा चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरे मंच से कार्यकर्ता व जनता के बीच अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि गरीबों के हक का राशन डकारने वाले राशन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा, जो गरीबों के राशन को डकार रहे हैं. वहीं, शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव का कहना है कि एफआईआर कराने के निर्देश खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दिए हैं. कुल माल 50 लाख के करीब का बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.