अशोकनगर। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक की. सिंधिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा "आप लोग भूमाफिया एवं राशन माफिया पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे हर हफ्ते भेजेंगे. चुनाव के पहले भी जिस अभियान की हमने शुरुआत की थी. उसे हम लगातार जारी रखेंगे. हमारा क्षेत्र भूमाफिया और राशन माफिया से पूरी तरह से मुक्त होना चाहिए. इन दोनों मुद्दों पर अफसर रोजाना रिपोर्ट तैयार करें. इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए."
क्षेत्र के विकास का विजन सबके सामने रखा
तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सिंधिया ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपना विजन सबके सामने रखा. सोमवार देर रात अशोकनगर पहुंचे सिंधिया ने मंगलवार को अपने दिन की शुरुआत लोगों से मुलाकात के साथ की. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सिंधिया ने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उनकी समस्याएं पूछी. साथ ही लोगों का हालचाल भी जाना.
ALSO READ : अशोकनगर के छात्रों को जल्द मिलेगी सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव से की ये मांग |
जिले के तीनों एसडीएम को दिए निर्देश
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिंधिया ने बैठक की. बैठक में अशोकनगर जिले के तीनों एसडीएम उन्होंने सख्त निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में सिंधिया ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम को निर्देश दिए "मैं किसी भी रूप का भूमाफिया ओर राशन माफियाओं को सहन नहीं करूंगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को हमें मिलकर सही करना है. इसीलिए मैं चाहता हूं कि आप तीनों एसडीएम हर हफ्ते मुझे अतिक्रमण को हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों का अपडेट दें."