इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को मिनी मुंबई इंदौर पहुंचे. सिंधिया यहां एक पड़े मां के नाम कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अनोखा रूप देखने मिला. जब एयरपोर्ट पर एक बच्चे को देखते ही सिंधिया भी उसकी के साथ बच्चे बन गए. वे उस बच्चे को खिलाने से खुद को रोक नहीं पाए. बता दें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के अन्य नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे.
एयरपोर्ट पर बच्चे के साथ बच्चे बने सिंधिया
दरअसल, इंदौर में पौधारोपण अभियान चल रहे है. उसी क्रम में आज गुरुवार को इंदौर में एक पेड़ मां नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. तभी उनके अलग अंदाज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. सिंधिया जैसे ही फ्लाइट से बाहर निकले उन्हें एक प्यारा सा बच्चा मां की गोद में नजर आया. बच्चे को देख वे उसे पुचकारने लगे. इतने में भी जब उनका मन नहीं भरा, तो वह उस बच्चे के पास गए और खिलाने लगे.
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री श्री @KailashOnline जी के साथ इंदौर आगमन पर शुभचिंतकों और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के स्वागत ने पूरी तरह से अभिभूत कर दिया। इस स्नेह के लिए हार्दिक धन्यवाद। 🙏 pic.twitter.com/xWNkYI0Vw8
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2024
यहां पढ़ें... |
सिंधिया ने किया पौधारोपण
इसके बाद एयरपोर्ट से सिंधिया सीधे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री ने पार्टी के नेताओं का साथ पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि प्रकृति भी मां के समान होती है. जो हमें निस्वार्थ सभी को जीवन दे रही है. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह आह्वान देश में एक नई हरित क्रांति जैसा रूप ले रहा है. इस नई क्रांति से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर व स्वस्थ देश बना रहे हैं. बता दें इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है.