उज्जैन। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह ने भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. सिंधिया आज इंदौर पहुंचे थे. यहां से वे सीधे इंदौर से उज्जैन पहुंचे. जहां रास्ते भर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद मां बगलामुखी के दर्शन करने आगर जिले के लिए रवाना हो गए.
महाकाल के दर्शन से मिलती है शांति और ऊर्जा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हर बार उज्जैन उज्जैन आता हूं, तो महाकाल मंदिर में दर्शन किये बिना वापस नहीं जाता. यहां दर्शन करने के बाद आत्म में नई शांति और विश्वास में ऊर्जा के साथ रवाना होता हूं. महाकाल मंदिर में चल रहे कार्यो को लेकर सिंधिया ने कहा में सीएम और सांसद से बात करूंगा कि मंदिर की भव्यता जो प्राचीन समय में रहती थी, वह आज भी बनी रहे. उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण जरुरी है, लेकिन विरासत के आधार पर होना चाहिए.
विश्व में सबसे विख्यात धार्मिक स्थल बने महाकाल मंदिर
सिंधिया ने कहा कि महाकाल लोक बहुत सुंदर बना है. आने वाले दिनों में देश में विख्यात सभी ज्योर्तिलिंगों में यह सबसे विख्यात ज्योर्तिलिंग होगा. पूरे विश्व में हमारा महाकाल मंदिर धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित हो, यही भगवान से कामना है. बता दें उज्जैन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ में मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री गोविंद सिंह मौजूद रहे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफेद धोती पहनकर गर्भ गृह में भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया. महाकालेश्वर मंदिर के संजय पुजारी ने पूजा संपन्न कराई. इसके बाद सिंधिया नंदी हॉल पहुंचे. जहां पर भगवान नंदी के कान में अपनी मुरादे बोली और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद नलखेड़ा आगर के लिए रवाना हो गए.