ETV Bharat / state

हाथ में तिरंगा लेकर बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले सिंधिया, देशभक्ति नारे भी लगाएं - Jyotiraditya Scindia Tiranga Yatra - JYOTIRADITYA SCINDIA TIRANGA YATRA

ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहुंचे. जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने शिवपुरी में अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्धाटन किया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए.

JYOTIRADITYA SCINDIA TIRANGA YATRA
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सिंधिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 8:36 PM IST

शिवपुरी: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. सिंधिया तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए और देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस तिरंगा यात्रा में बैंड के साथ स्कूली बच्चे तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे.

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

तिरंगा यात्रा में हुए शामिल सिंधिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. रविवार को केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सिंधिया ने शिवपुरी में अपने जनसम्पर्क कार्यालय का उद्धाटन भी किया. इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली करने के लिए मानस भवन पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री यात्रा में तिरंगा अपने हाथ में लेकर देशभक्ति का नारा लगाते हुए चल रहे थे. यह यात्रा न्यू ब्लॉक चौराहे से शुरू होकर मानस भवन पर खत्म हुई. सिंधिया ने इस दौरान देश के वीर जवान शहीदों को भी याद किया.

कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को किया याद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि, 'तिरंगा हमारी शान है. आज इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.' इस यात्रा में स्कूली बच्चे बैंड के साथ तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. यात्रा में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

यहां पढ़ें...

खंडवा में निकली अनोखी तिरंगा यात्रा, तैराक दल के सदस्यों ने बीच नदी में पहुंचकर लहराया तिरंगा

आजादी के रंग, खाकी के संग, बुरहानपुर तिरंगा यात्रा में पुलिस बैंड बना आकर्षण का केंद्र

महिलाओं से बंधवाई 30 फीट की राखी

शिवपुरी में रक्षाबंधन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें 20 महिलाओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 30 फीट लंबी राखी बांधी और अपना स्नेह साझा किया. सिंधिया ने सभी महिलाओं को लिफाफाबंद उपहार भी दिया. उन्होंने सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया और उनसे वादा करते हुए कहा, 'मेरी बहनों ने राखी बांधी है. यह बस एक धागा नहीं है बल्कि मेरे बहनों के विकास और प्रगति की एक मजबूत डोर है.'

शिवपुरी: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. सिंधिया तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए और देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस तिरंगा यात्रा में बैंड के साथ स्कूली बच्चे तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे.

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

तिरंगा यात्रा में हुए शामिल सिंधिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. रविवार को केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सिंधिया ने शिवपुरी में अपने जनसम्पर्क कार्यालय का उद्धाटन भी किया. इसके बाद हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली करने के लिए मानस भवन पहुंचे. केन्द्रीय मंत्री यात्रा में तिरंगा अपने हाथ में लेकर देशभक्ति का नारा लगाते हुए चल रहे थे. यह यात्रा न्यू ब्लॉक चौराहे से शुरू होकर मानस भवन पर खत्म हुई. सिंधिया ने इस दौरान देश के वीर जवान शहीदों को भी याद किया.

कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को किया याद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि, 'तिरंगा हमारी शान है. आज इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.' इस यात्रा में स्कूली बच्चे बैंड के साथ तिरंगा हाथों में लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे. यात्रा में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

यहां पढ़ें...

खंडवा में निकली अनोखी तिरंगा यात्रा, तैराक दल के सदस्यों ने बीच नदी में पहुंचकर लहराया तिरंगा

आजादी के रंग, खाकी के संग, बुरहानपुर तिरंगा यात्रा में पुलिस बैंड बना आकर्षण का केंद्र

महिलाओं से बंधवाई 30 फीट की राखी

शिवपुरी में रक्षाबंधन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें 20 महिलाओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को 30 फीट लंबी राखी बांधी और अपना स्नेह साझा किया. सिंधिया ने सभी महिलाओं को लिफाफाबंद उपहार भी दिया. उन्होंने सभी महिलाओं को धन्यवाद दिया और उनसे वादा करते हुए कहा, 'मेरी बहनों ने राखी बांधी है. यह बस एक धागा नहीं है बल्कि मेरे बहनों के विकास और प्रगति की एक मजबूत डोर है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.