ETV Bharat / state

नवरात्रि में सलमान खान के नाम ज्योति कलश, घुटनों के बल चलकर आया जबरा फैन - Salman Khan - SALMAN KHAN

Jyoti Kalash in name of Salman Khan बस्तर के दंतेश्वरी देवी मंदिर में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम की ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है.सलमान खान के एक प्रशंसक ने घुटनों के बल चलते हुए दंतेश्वरी मां के दरबार आकर ज्योति कलश जलवाई है.Virendra Padhi came walking on his knees

Virendra Padhi came walking on his knees
नवरात्रि में सलमान खान के नाम ज्योति कलश (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 5:49 PM IST

जगदलपुर : पूरे भारत देश में नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है.माता के भक्त अपने-अपने तरीके से जगत जननी की आराधना में जुटे हैं. ऐसा माना जाता है कि इन नौ दिनों में माता धरती पर आती हैं.इसलिए नवरात्रि के समय देवी मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जाती है.बात यदि बस्तर की करें तो यहां देवी मां की शक्तिपीठ स्थापित है.यहां के दंतेवाड़ा में स्थापित दंतेश्वरी मंदिर की अपनी ही महिमा है. इस बार दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों ने ज्योति कलश की स्थापना की है.लेकिन यहां स्थापित दो ज्योति कलश बेहद खास हैं.क्योंकि ये ज्योति कलश सुपरस्टार सलमान खान और उनकी बहन बहनोई के नाम पर स्थापित किए गए हैं.

बस्तर में बॉलीवुड प्रेम : छत्तीसगढ़ का बस्तर भले ही नक्सलवाद के लिए बदनाम रहा हो.लेकिन यहां भी बॉलीवुड ने अपनी छाप छोड़ी है. यहां के बाशिंदे हिंदी फिल्मों और उनके कलाकारों को बेहद पसंद करते हैं.ऐसा ही एक प्रशंसक है वीरेंद्र पाढ़ी.जिसने नवरात्रि के पहले दिन बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मां के दरबार में फिल्म अभिनेता सलमान खान के नाम पर ज्योति कलश प्रज्वलित की है.

Virendra Padhi came walking on his knees
घुटनों के बल चलकर आया जबरा फैन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सलमान खान के लिए ज्योति कलश : फिल्म अभिनेता सलमान खान को वीरेंद्र पाढ़ी कई सालों से फॉलो कर रहे हैं.इसलिए वीरेंद्र पाढ़ी घुटनों के बल चलकर जगदलपुर में देवी दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन कर सलमान के लिए मन्नत भी मांगी है. साथ ही उनके दामाद और बहन के लिए भी ज्योति कलश जलवाया है.

नवरात्रि में सलमान खान के नाम ज्योति कलश (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' जिस तरह से सलमान खान के जीवन में घटनाएं हुई हैं. उसे देखकर मैं परेशान था. गोलीबारी की घटना और धमकियां मिलने के मामले के अलावा उनके सुख समृद्धि को ध्यान में रखते हुए दीप कलश प्रज्वलित किया है. खुद अपने घर से घुटनों के बल चलते हुए देवी दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर उनके सुख समृद्धि की कामना की है." वीरेंद्र पाढ़ी, सलमान खान का प्रशंसक

कौन है वीरेंद्र पाढ़ी : वीरेंद्र पाढ़ी खुद पंडित परिवार से हैं. पर वे लंबे समय से सलमान खान के प्रशंसक रहे हैं. बस्तर के एमपीएम हॉस्पिटल रोड धरमपुरा के रहने वाले वीरेंद्र का कहना है कि बस्तर में देवी दंतेश्वरी सभी की सुनती है. इसलिए उनकी मनोकामना भी पूरी होगी.

सशस्त्र सैनिक समारोह 2024, टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur
नवरात्रि में गरबा माता की उपासना का एक माध्यम, फूहड़ता होने पर करेंगे विरोध : सर्व हिंदू समाज - Vulgarity In Garba Event
छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार योजनाओं का नाम बदला, राजीव गांधी की जगह अब दीनदयाल उपाध्याय - schemes renamed in Chhattisgarh

जगदलपुर : पूरे भारत देश में नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है.माता के भक्त अपने-अपने तरीके से जगत जननी की आराधना में जुटे हैं. ऐसा माना जाता है कि इन नौ दिनों में माता धरती पर आती हैं.इसलिए नवरात्रि के समय देवी मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी जाती है.बात यदि बस्तर की करें तो यहां देवी मां की शक्तिपीठ स्थापित है.यहां के दंतेवाड़ा में स्थापित दंतेश्वरी मंदिर की अपनी ही महिमा है. इस बार दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों ने ज्योति कलश की स्थापना की है.लेकिन यहां स्थापित दो ज्योति कलश बेहद खास हैं.क्योंकि ये ज्योति कलश सुपरस्टार सलमान खान और उनकी बहन बहनोई के नाम पर स्थापित किए गए हैं.

बस्तर में बॉलीवुड प्रेम : छत्तीसगढ़ का बस्तर भले ही नक्सलवाद के लिए बदनाम रहा हो.लेकिन यहां भी बॉलीवुड ने अपनी छाप छोड़ी है. यहां के बाशिंदे हिंदी फिल्मों और उनके कलाकारों को बेहद पसंद करते हैं.ऐसा ही एक प्रशंसक है वीरेंद्र पाढ़ी.जिसने नवरात्रि के पहले दिन बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मां के दरबार में फिल्म अभिनेता सलमान खान के नाम पर ज्योति कलश प्रज्वलित की है.

Virendra Padhi came walking on his knees
घुटनों के बल चलकर आया जबरा फैन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सलमान खान के लिए ज्योति कलश : फिल्म अभिनेता सलमान खान को वीरेंद्र पाढ़ी कई सालों से फॉलो कर रहे हैं.इसलिए वीरेंद्र पाढ़ी घुटनों के बल चलकर जगदलपुर में देवी दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन कर सलमान के लिए मन्नत भी मांगी है. साथ ही उनके दामाद और बहन के लिए भी ज्योति कलश जलवाया है.

नवरात्रि में सलमान खान के नाम ज्योति कलश (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' जिस तरह से सलमान खान के जीवन में घटनाएं हुई हैं. उसे देखकर मैं परेशान था. गोलीबारी की घटना और धमकियां मिलने के मामले के अलावा उनके सुख समृद्धि को ध्यान में रखते हुए दीप कलश प्रज्वलित किया है. खुद अपने घर से घुटनों के बल चलते हुए देवी दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर उनके सुख समृद्धि की कामना की है." वीरेंद्र पाढ़ी, सलमान खान का प्रशंसक

कौन है वीरेंद्र पाढ़ी : वीरेंद्र पाढ़ी खुद पंडित परिवार से हैं. पर वे लंबे समय से सलमान खान के प्रशंसक रहे हैं. बस्तर के एमपीएम हॉस्पिटल रोड धरमपुरा के रहने वाले वीरेंद्र का कहना है कि बस्तर में देवी दंतेश्वरी सभी की सुनती है. इसलिए उनकी मनोकामना भी पूरी होगी.

सशस्त्र सैनिक समारोह 2024, टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur
नवरात्रि में गरबा माता की उपासना का एक माध्यम, फूहड़ता होने पर करेंगे विरोध : सर्व हिंदू समाज - Vulgarity In Garba Event
छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार योजनाओं का नाम बदला, राजीव गांधी की जगह अब दीनदयाल उपाध्याय - schemes renamed in Chhattisgarh
Last Updated : Oct 3, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.