नई दिल्ली: हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास को तीसरा मास माना जाता है. इस साल ज्येष्ठ मास 24 मई 2024 से शुरू होगा और 23 जून 2024 तक चलेगा. ज्येष्ठ मास को भगवान विष्णु का प्रिय महीना माना जाता है. इस महीने में किए गए दान, स्नान और पूजा-पाठ काफी फलदायी माना जाता है. ज्येष्ठ मास में गंगा स्नान का भी विशेष महत्व होता है. मान्यता के अनुसार इस महीने में किए गए व्रत से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि होती है. आईए जानते हैं ज्येष्ठ महिने के व्रत और त्यौहार की तिथियां.
ज्येष्ठ महीने के सभी व्रत और त्योहार
- शुक्रवार, 24 मई 2024: ज्येष्ठ मास शुरू, नारद जयंती
- रविवार, 26 मई 2024: संकष्टी चतुर्थी
- मंगलवार, 28 मई 2024: प्रथम बड़ा मंगल,
- बुधवार, 29 मई 2024: पंचक शुरू
- रविवार, 2 जून 2024: अपरा एकादशी
- मंगलवार, 4 जून 2024: प्रदोष व्रत, दूसरा बड़ा मंगल, मासिक शिवरात्रि
- गुरुवार, 6 जून 2024: ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत
- सोमवार, 10 जून 2024: विनायक चतुर्थी
- शुक्रवार, 14 जून 2024: धूमावती जयंती
- शनिवार, 15 जून 2024: मिथुन संक्रांति, महेश नवमी
- रविवार, 16 जून 2024: गंगा दशहरा
- सोमवार, 17 जून 2023: गायत्री जयंती
- मंगलवार, 18 जून 2024: निर्जला एकादशी
- बुधवार, 19 जून 2024: बुद्ध प्रदोष व्रत
- शनिवार, 22 जून 2024: वट पूर्णिमा व्रत, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
Disclaimer: खबर धार्मिक मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. खबर में दी गई किसी भी जानकारी को अमल में लेने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.