जबलपुर। जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस संबंध में आदेश जारी किए. न्यायमूर्ति संधावालिया इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे थे. जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया जल्दी ही कार्यभार ग्रहण करेंगे.
संधावालिया साल 2014 में बने स्थायी न्यायाधीश
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति का प्रस्ताव भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम द्वारा भेजा गया था. जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है. न्यायमूर्ति संधावालिया को 30 सितंबर, 2011 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और 24 जनवरी, 2014 को वे स्थायी न्यायाधीश बन गए.
ALSO READ: |
कौन हैं गुरमीत सिंह संधावालिया
मध्य प्रदेश में उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति शील नागू को 4 जुलाई को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. हाल ही में न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. संधावालिया का जन्म 1 नवंबर 1965 को हुआ. वकील परिवार में जन्मे संधावालिया ने 1986 में चड़ीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (हॉनर्स) की डिग्री पास की और 1989 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की. वकील की तौर पर उन्होंने अपना प्रोफेशनल कॅरियर की शुरूआत पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा दी.