पटना: आज यानी मंगलवार को प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के चिकित्सक दिन भर कार्य बहिष्कार पर हैं. सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डॉक्टर कार्य बहिष्कार कर दिया है. इस स्थिति में ओपीडी और रूटिंग सर्जरी दिनभर बंद रहेगी. अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी कार्य ही होंगे. आईएमए की ओर से देशव्यापी बंद का आह्वान किया गया है.
रेप और हत्या का मामलाः बिहार आईएमए ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एकदिवसीय हड़ताल का ऐलान कर दिया है. आईएमए बिहार की ओर से जानकारी दी गई है कि आरजीकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, कोलकाता के जूनियर चिकित्सक पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं. कॉलेज कैंपस में ड्यूटी के दौरान पिछले दिनों महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में अबतक न्याय नहीं मिलने एवं अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार नहीं होने से नाराज हैं.
IMA MSN letter for Protest on 15 October 2024 from 6 am to 6 pm in support of Kolkata's Doctors pic.twitter.com/2AwhvzPsRG
— IMA MSN BIHAR (@imamsn_Bihar) October 14, 2024
10 दिनों से आमरण अनशन हैं डॉक्टरः जूनियर चिकित्सक पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिनमें कई चिकित्सकों की हालत अत्यधिक खराब हो चुकी है. कई चिकित्सकों ने रिजाइन कर दिया है लेकिन ममता सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. आईएमए बिहार ने बताया है कि आईएमए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और आईएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क ने कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखायी है.
दिन भर चिकित्सक अनसन पर बैठेंगेः 15 अक्टूबर मंगलवार के दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में अनशन करने का निर्णय लिया है. आईएमए मुख्यालय और आईएमए बिहार राज्य शाखा उनके इस फैसले का पूर्ण समर्थन करता है. साथ ही हड़ताल का साथ देने के लिए संकल्पित है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दिन भर चिकित्सक अनसन पर बैठेंगे.
यह भी पढ़ेंः बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 85% सीटों के पहले चरण का नामांकन रद्द, यहां जानें विकल्प बदलने की तारीख