ETV Bharat / state

एलडीए में एक्शन, नामांतरण में लापरवाही पर कनिष्ठ लिपिक निलंबित, अधिशासी अभियंता समेत 2 को प्रतिकूल प्रवृष्टि - LUCKNOW LDA ACTION

LUCKNOW LDA ACTION : लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं.

मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं.
मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने शाम तक कई एक्शन लिए. लापरवाही पर एक कनिष्ठ सहायक को निलंबित करने के अलावा एक्सईएन और 2 अन्य को प्रतिकूल प्रविष्टि दी. इस दौरान 32 शिकायतों में से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई.

आजमगढ़ के ग्राम सिकन्दरपुर निवासी अंकिता सिंह ने बताया कि उन्होंने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में स्थित भूखंड संख्या-4/620डी के नामांतरण के लिए अप्रैल 2024 में आवेदन किया था. कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक नामांतरण (नाम बदलना/रजिस्टर में दूसरे का नाम चढ़ाना) नहीं हो पाया.

मंडलायुक्त ने संबंधित कर्मचारी को बुलाकर उससे जवाब तलब किया. संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने पर उन्होंने कनिष्ठ लिपिक अशोक सिंह को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के आदेश दिए. इसके अलावा 15 दिन के अंदर ही नामांतरण पूरा करने के निर्देश भी दिए. अरूणा सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें कानपुर रोड योजना के सेक्टर-सी-1 में भूखंड संख्या-एसएस-261 आवंटित हुआ था. उन्होंने रजिस्ट्री भी करा ली है.

भूखंड व उसके सामने वाली सड़क पर निजी बिल्डर ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. इस मामले की शिकायत पूर्व में नागरिक सुविधा दिवस में भी की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अभियंत्रण जोन-2 के अधिशासी अभियंता अजय गोयल से रिपोर्ट तलब की. पता चला कि टीम मौके पर निरीक्षण करने गई थी. मौके पर कब्जा मिला था. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई. इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता अजय गोयल को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के निर्देश दिए.

प्रियदर्शिनी योजना निवासी अजीत कुमार गुप्ता के परिवारीजनों ने संपत्ति की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया. आरोप लगाया कि वह कई दिनों से अपने कार्य के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इसी तरह सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-सी निवासी मो. इरफान और शहाबुद्दीन ने बताया कि रजिस्ट्री व नामांतरण के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन काम नहीं हुआ. इस तरह के कई प्रकरण सामने आने पर मंडलायुक्त ने संबंधित कनिष्ठ लिपिक मो. हाशिम को निलंबित करने के निर्देश दिए. कनिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया गया.

जन सुनवाई के दौरान सचिव विवेक श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : एलडीए का फिर बुलडोजर एक्शन, इंदिरा नगर समेत इन इलाकों में ढहाए अवैध निर्माण

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने शाम तक कई एक्शन लिए. लापरवाही पर एक कनिष्ठ सहायक को निलंबित करने के अलावा एक्सईएन और 2 अन्य को प्रतिकूल प्रविष्टि दी. इस दौरान 32 शिकायतों में से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई.

आजमगढ़ के ग्राम सिकन्दरपुर निवासी अंकिता सिंह ने बताया कि उन्होंने गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में स्थित भूखंड संख्या-4/620डी के नामांतरण के लिए अप्रैल 2024 में आवेदन किया था. कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक नामांतरण (नाम बदलना/रजिस्टर में दूसरे का नाम चढ़ाना) नहीं हो पाया.

मंडलायुक्त ने संबंधित कर्मचारी को बुलाकर उससे जवाब तलब किया. संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने पर उन्होंने कनिष्ठ लिपिक अशोक सिंह को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के आदेश दिए. इसके अलावा 15 दिन के अंदर ही नामांतरण पूरा करने के निर्देश भी दिए. अरूणा सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें कानपुर रोड योजना के सेक्टर-सी-1 में भूखंड संख्या-एसएस-261 आवंटित हुआ था. उन्होंने रजिस्ट्री भी करा ली है.

भूखंड व उसके सामने वाली सड़क पर निजी बिल्डर ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. इस मामले की शिकायत पूर्व में नागरिक सुविधा दिवस में भी की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अभियंत्रण जोन-2 के अधिशासी अभियंता अजय गोयल से रिपोर्ट तलब की. पता चला कि टीम मौके पर निरीक्षण करने गई थी. मौके पर कब्जा मिला था. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई. इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता अजय गोयल को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के निर्देश दिए.

प्रियदर्शिनी योजना निवासी अजीत कुमार गुप्ता के परिवारीजनों ने संपत्ति की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया. आरोप लगाया कि वह कई दिनों से अपने कार्य के लिए चक्कर लगा रहे हैं. इसी तरह सीतापुर रोड योजना के सेक्टर-सी निवासी मो. इरफान और शहाबुद्दीन ने बताया कि रजिस्ट्री व नामांतरण के लिए कई बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन काम नहीं हुआ. इस तरह के कई प्रकरण सामने आने पर मंडलायुक्त ने संबंधित कनिष्ठ लिपिक मो. हाशिम को निलंबित करने के निर्देश दिए. कनिष्ठ लिपिक को निलंबित कर दिया गया.

जन सुनवाई के दौरान सचिव विवेक श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : एलडीए का फिर बुलडोजर एक्शन, इंदिरा नगर समेत इन इलाकों में ढहाए अवैध निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.