ETV Bharat / state

सिसोदिया और कविता की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ी, BRS नेता के खिलाफ CBI चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान - Delhi liquor scam

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 4:45 PM IST

Sisodia and K Kavita Judicial custody extended: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक कोर्ट ने बढ़ा दी. साथ ही कविता के खिलाफ CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया.

मनीष सिसोदिया और के कविता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
मनीष सिसोदिया और के कविता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े CBI केस में बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कविता को 26 जुलाई को कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का आदेश दिया. कोर्ट ने के कविता के साथ ही CBI केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया. सिसोदिया को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. दोनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी.

इससे पहले 18 जुलाई को कोर्ट ने के कविता के स्वास्थ्य की पड़ताल करने के लिए एम्स अस्पताल रेफर किया था. कोर्ट ने एम्स अस्पताल से उनकी मेडिकल रिपोर्ट तलब किया था. कविता की 16 जुलाई को तिहाड़ जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया गया.

कविता को CBI ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. 7 जून को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

नई दिल्लीः राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े CBI केस में बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कविता को 26 जुलाई को कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का आदेश दिया. कोर्ट ने के कविता के साथ ही CBI केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया. सिसोदिया को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. दोनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी.

इससे पहले 18 जुलाई को कोर्ट ने के कविता के स्वास्थ्य की पड़ताल करने के लिए एम्स अस्पताल रेफर किया था. कोर्ट ने एम्स अस्पताल से उनकी मेडिकल रिपोर्ट तलब किया था. कविता की 16 जुलाई को तिहाड़ जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में इलाज के बाद वापस जेल भेज दिया गया.

कविता को CBI ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. 7 जून को उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. कोर्ट ने ईडी की ओर से के कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 29 मई को संज्ञान लिया था. इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं. संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ी, दो घंटे के इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

यह भी पढ़ेंः कोर्ट में केजरीवाल की दलील में इमरान खान से लेकर 'बीमा गिरफ्तारी' तक का जिक्र, पढ़ें दोनों पक्षों की दलील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.