ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव प्रचार में सितारों की एंट्री, श्रीनगर पहुंचे जुबिन नौटियाल, युवा संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा - Jubin Nautiyal in Srinagar - JUBIN NAUTIYAL IN SRINAGAR

Jubin Nautiyal reached Srinagar लोकसभा चुनाव सिर पर हैं. सभी राजैनिक दल जीत का परचम लहराने के लिए अपने- अपने स्टार प्रचारकों के जरिए जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में आज गायक जुबिन नौटियाल श्रीनगर पहुंचे और युवाओं से संवाद किया.

Etv Bharat
उत्तराखंड चुनाव प्रचार में सितारों की एंट्री
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 9:49 PM IST

श्रीनगर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

श्रीनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक विभिन्न राज्यों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) आज देर शाम श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और युवाओं के साथ संवाद किया. इसी बीच उन्होंने युवाओं से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और कहा कि उनका एक-एक कीमती वोट अच्छी सरकार बनाने के लिए मददगार हो सकता है. साथ ही आप का एक वोट विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.

जुबिन नौटियाल बोले राजनीति में नहीं है दिलचस्पी: गायक जुबिन नौटियाल ने कहा कि उनके पिता राजनीति में है, लेकिन वो राजनीति में नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि वो जिस फील्ड में, वहां उन्हें बहुत मान-सम्मान मिल रहा है. उनके गानों के जरिए देश-विदेश में उनका और उनके राज्य समेत देश का नाम रोशन हो रहा है. वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही कंगना रनौत के संबंध में कहा कि कंगना बहुत मेहनती अभिनेत्री हैं. अब वो राजनीति में उतरी हैं. जिससे उन्हें इस क्षेत्र में भी जरूर सफलता मिलेगी.

पहाड़ी संगीत पर कार्य कर रहे जुबिन नौटियाल : जुबिन नौटियाल ने कहा कि आने वाले दिनों में वे पहाड़ी संगीत पर कार्य कर रहे हैं. भविष्य में 3 से 4 प्रोजेक्ट वे पहाड़ी संगीत के लिए ला रहे हैं, इसलिए वो उसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. जल्द ही उत्तराखड़ के लोगों के लिए ये गीत सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन उत्तराखड़ के होने वाले हैं, क्योंकि उत्तराखड़ में विकास हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखड़ के युवाओं को अपनी धरती से जुड़े रहने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

श्रीनगर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक विभिन्न राज्यों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) आज देर शाम श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और युवाओं के साथ संवाद किया. इसी बीच उन्होंने युवाओं से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और कहा कि उनका एक-एक कीमती वोट अच्छी सरकार बनाने के लिए मददगार हो सकता है. साथ ही आप का एक वोट विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.

जुबिन नौटियाल बोले राजनीति में नहीं है दिलचस्पी: गायक जुबिन नौटियाल ने कहा कि उनके पिता राजनीति में है, लेकिन वो राजनीति में नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि वो जिस फील्ड में, वहां उन्हें बहुत मान-सम्मान मिल रहा है. उनके गानों के जरिए देश-विदेश में उनका और उनके राज्य समेत देश का नाम रोशन हो रहा है. वहीं, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही कंगना रनौत के संबंध में कहा कि कंगना बहुत मेहनती अभिनेत्री हैं. अब वो राजनीति में उतरी हैं. जिससे उन्हें इस क्षेत्र में भी जरूर सफलता मिलेगी.

पहाड़ी संगीत पर कार्य कर रहे जुबिन नौटियाल : जुबिन नौटियाल ने कहा कि आने वाले दिनों में वे पहाड़ी संगीत पर कार्य कर रहे हैं. भविष्य में 3 से 4 प्रोजेक्ट वे पहाड़ी संगीत के लिए ला रहे हैं, इसलिए वो उसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. जल्द ही उत्तराखड़ के लोगों के लिए ये गीत सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन उत्तराखड़ के होने वाले हैं, क्योंकि उत्तराखड़ में विकास हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखड़ के युवाओं को अपनी धरती से जुड़े रहने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 11, 2024, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.