ETV Bharat / state

JSSU नेता देवेंद्र नाथ महतो का रांची पुलिस को चैलेंज! कहा- 10 फरवरी को बापू की प्रतिमा के समक्ष रहूंगा मौजूद, कर लें गिरफ्तार - जेएसएसी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक

JSSU leader demanded to remove case against students. रांची में JSSU नेता देवेंद्र नाथ महतो ने छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमे को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि 10 फरवरी को वो बापू की प्रतिमा के पास रहेंगे, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले.

JSSU leader Devendra Nath Mahto demanded to remove case against students in Ranchi
झारखंड स्टेटस स्टूडेंट्स यूनियन के नेता देवेंद्र नाथ महतो
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 5:23 PM IST

JSSU नेता देवेंद्र नाथ महतो की पुलिस को चुनौती

रांची: जेएसएसी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले को राज्य का महाघोटाला बताते हुए 31 जनवरी को छात्र आंदोलन के दौरान आयोग कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना हुई. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए झारखंड स्टेट्स स्टूडेंट्स यूनियन के नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि उनके आह्वान पर हजारों की संख्या में राज्यभर से परीक्षार्थी आयोग कार्यालय पहुंचे थे. मेरे शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने के लिए JSSC के अध्यक्ष और परीक्षा माफिया ने मिलकर साजिश रची और भाड़े के लोगों से आयोग कार्यालय में माहौल खराब कराया. इसके बाद 15 नामजद और करीब 4000 अज्ञात लोगों पर नामकुम थाना में धारा लगाकर छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य के अलग अलग जिलों से आए छात्रों के ऊपर से मुकदमा खत्म किया जाए. वे सभी पढ़ने लिखने वाले छात्र हैं और उनका जीवन खराब नहीं किया जाए. गुरुवार को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार JSSC के चेयरमैन को पद आए हटाकर विधिपूर्वक उन पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और जिन 4000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन पर किये गए केस को समाप्त किया जाए और जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए.

मुझे कर लें गिरफ्तार- देवेंद्र नाथ महतोः

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि नामकुम पुलिस ने 15 नामजद लोगों सहित 4000 लोगों पर केस किया है. ऐसे में वह रांची पुलिस से आह्वान करते हैं कि 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 03 बजे के बीच सभी छात्र नेता जिनपर FIR हुआ है वे सभी मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपस्थित रहेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दें. छात्र नेता ने साफ किया कि अगर अज्ञात नेम्ड छात्र भी 10 फरवरी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना टूटाः

JSSU छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 24 साल के झारखंड में JSSC CGL परीक्षा सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा थी. इसमें भाग लेने के लिए 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. 6.40 लाख एडमिट कार्ड निर्गत हुए थे और राज्यभर में सेंटर बनाये गए थे. लेकिन शिक्षा माफिया और JSSC के चेयरमैन की मिलीभगत से परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक करा दिया जाता है और उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वालों पर ही गैर जमानती धारा लगाकर छात्र और छात्र नेताओं को परेशान किया जाता है.

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL EXAM: परीक्षा में प्रश्न लीक होते ही गुस्से में सड़क पर छात्र, 4 फरवरी की परीक्षा पर भी संशय

इसे भी पढे़ं- JSSC पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा- कोयला और जमीन बेचने वाले हेमंत ने बेच दीं गरीबों की नौकरियां

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL EXAM: पेपर लीक मामले की एसआईटी करेगी जांच, बाबूलाल ने की एजेंसी और आयोग अध्यक्ष पर कांड दर्ज करने की मांग

JSSU नेता देवेंद्र नाथ महतो की पुलिस को चुनौती

रांची: जेएसएसी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले को राज्य का महाघोटाला बताते हुए 31 जनवरी को छात्र आंदोलन के दौरान आयोग कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना हुई. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए झारखंड स्टेट्स स्टूडेंट्स यूनियन के नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि उनके आह्वान पर हजारों की संख्या में राज्यभर से परीक्षार्थी आयोग कार्यालय पहुंचे थे. मेरे शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने के लिए JSSC के अध्यक्ष और परीक्षा माफिया ने मिलकर साजिश रची और भाड़े के लोगों से आयोग कार्यालय में माहौल खराब कराया. इसके बाद 15 नामजद और करीब 4000 अज्ञात लोगों पर नामकुम थाना में धारा लगाकर छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य के अलग अलग जिलों से आए छात्रों के ऊपर से मुकदमा खत्म किया जाए. वे सभी पढ़ने लिखने वाले छात्र हैं और उनका जीवन खराब नहीं किया जाए. गुरुवार को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार JSSC के चेयरमैन को पद आए हटाकर विधिपूर्वक उन पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और जिन 4000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन पर किये गए केस को समाप्त किया जाए और जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए.

मुझे कर लें गिरफ्तार- देवेंद्र नाथ महतोः

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि नामकुम पुलिस ने 15 नामजद लोगों सहित 4000 लोगों पर केस किया है. ऐसे में वह रांची पुलिस से आह्वान करते हैं कि 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 03 बजे के बीच सभी छात्र नेता जिनपर FIR हुआ है वे सभी मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपस्थित रहेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दें. छात्र नेता ने साफ किया कि अगर अज्ञात नेम्ड छात्र भी 10 फरवरी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना टूटाः

JSSU छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 24 साल के झारखंड में JSSC CGL परीक्षा सबसे बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा थी. इसमें भाग लेने के लिए 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. 6.40 लाख एडमिट कार्ड निर्गत हुए थे और राज्यभर में सेंटर बनाये गए थे. लेकिन शिक्षा माफिया और JSSC के चेयरमैन की मिलीभगत से परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर लीक करा दिया जाता है और उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वालों पर ही गैर जमानती धारा लगाकर छात्र और छात्र नेताओं को परेशान किया जाता है.

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL EXAM: परीक्षा में प्रश्न लीक होते ही गुस्से में सड़क पर छात्र, 4 फरवरी की परीक्षा पर भी संशय

इसे भी पढे़ं- JSSC पेपर लीक मामले में बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, कहा- कोयला और जमीन बेचने वाले हेमंत ने बेच दीं गरीबों की नौकरियां

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL EXAM: पेपर लीक मामले की एसआईटी करेगी जांच, बाबूलाल ने की एजेंसी और आयोग अध्यक्ष पर कांड दर्ज करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.