रांची: आपको जानकर आश्चर्य होगा कि झारखंड में एक ऐसी सरकारी भर्ती है जो 2015 से लगातार निकाली जा रही है. मगर इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. अब तक पांच बार निकाली गई विज्ञापन भर्ती किसी ना किसी वजह से रद्द होती रही. ऐसे में साल 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी को आयोजित हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न होगा.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा में करीब 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए रांची सहित राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए महिलाओं के लिए गृह जिला में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है, जिस वजह से महिलाओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
परीक्षा में शामिल होने के लिए चूंकि सुबह सात बजे से रिपोर्टिंग समय रखा गया है इस वजह से अभ्यर्थियों को एक दिन पहले संबंधित जिलों में जाना पड़ेगा. अभ्यर्थी संगीता कुमारी कहती हैं कि तीन सीटिंग में परीक्षा होगी यदि महिलाओं को उनके गृह जिलों में परीक्षा केंद्र दिया जाता तो सहुलियत होगी. इन सबके बीच कदाचार रोकने के लिए सरकार के द्वारा लागू करे कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए राज्य में पहली बार अनुमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इन पदों पर होनी है नियुक्ति परीक्षा
पद | संख्या |
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी | 863 |
कनीय सचिवालय सहायक | 335 |
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी | 182 |
प्लानिंग असिस्टेंट | 05 |
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी | 195 |
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी | 252 |
अंचल निरीक्षक | 185 |
बैकलॉग पद- कनीय सचिवालय सहायक | 08 |
जानिए कब कब निकाला गया विज्ञापन: 2015 से निकाली जा रही स्नातक स्तरीय पदों के लिए भर्ती कई वजह से रद्द होती रही. सबसे पहले 2015 में निकाली गई विज्ञापन में कई तरह की त्रुटि होने की वजह से झारखंड हाईकोर्ट ने इसे कर दिया. 2019 में सरकार के द्वारा एक बार फिर नये सिरे से विज्ञापन जारी की गई और 2015 में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को इसमें मौका दिया गया. यह भी विज्ञापन सरकार के द्वारा झारखंड मैट्रिक इंटर पास अनिवार्य किए जाने की वजह से रोक दी गई.
2021 में एक बार फिर नया विज्ञापन आयोग ने निकाला लेकिन झारखंड हाई कोर्ट से नियोजित नीति रद्द होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा. चौथी बार जून 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस विज्ञापन को निकाला जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन यह टल गई और 16- 17 दिसंबर को इसे निर्धारित किया गया. मगर एजेंसी के द्वारा परीक्षा आयोजित करने से हाथ खड़े किए जाने के बाद इसे एक बार फिर टाल दिया गया और अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को पूरे राज्य भर के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
रांची में छात्र ने प्रदर्शन के दौरान की आत्मदाह की कोशिश, परीक्षा की तिथि में बदलाव से था नाराज
जेएसएससी की परीक्षा रद्द होने पर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
JSSC CGL EXAM: ऐन वक्त पर फिर परीक्षा स्थगित, जानिए अब तक क्या हुआ