रांचीः झारखंड सरकार का वह भर्ती विज्ञापन जिसके प्रश्नपत्र लीक होने के बाद उठे विवाद की वजह से जेएसएससी अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा हो उस परीक्षा की जांच पूरी होने से पहले एक बार फिर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में आयोग परीक्षा नियंत्रक के द्वारा सूचना जारी कर दी गई है.
इससे पहले 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद छात्रों का गुस्सा आयोग कार्यालय से लेकर राजधानी की सड़कों पर देखा गया. जिसके बाद तत्कालीन जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा को इस्तीफा देना पड़ा. राज्य सरकार ने पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच का फैसला किया.
छात्र रवि कुमार मंडल कहते हैं कि जिस परीक्षा को आयोजित होने में तीन तीन सरकार बदल गई हों उस परीक्षा से क्या उम्मीद कर सकते हैं. सितंबर में भी सरकार ले पायेगी यह कम ही संभावना है. इस परीक्षा के लिए करीब 6.50 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया हैं, जिसके लिए रांची सहित राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आयोग के द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे.
इन पदों पर नियुक्ति
इस परीक्षा के तहत इन पदों पर नियुक्ति होनी है. जिसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी में 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक में 335, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी में 182, प्लानिंग असिस्टेंट में 05, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी में 195, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी में 252, अंचल निरीक्षक में 185 और बैकलॉग पद में कनीय सचिवालय सहायक के 08 पद शामिल हैं.
2015 से अब तक पांच बार निकला विज्ञापन
यह एक ऐसी सरकारी भर्ती है जो 2015 से अब तक पांच बार निकाली जा चुकी है. अब तक निकाले गए पांच बार विज्ञापन किसी ना किसी वजह से रद्द होती रही है. सबसे पहले 2015 में इन पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया जिसे में कई तरह की त्रुटि होने की वजह से झारखंड हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया. रद्द होने के बाद 2019 में आयोग ने एक बार फिर नये सिरे से विज्ञापन जारी किया. यह भी विज्ञापन झारखंड से मैट्रिक इंटर पास अनिवार्य किए जाने की वजह से रोक दी गई.
2021 में एक बार फिर नये सिरे से विज्ञापन निकाला गया. इस बार झारखंड हाई कोर्ट से नियोजित नीति रद्द होने की वजह से इसे रद्द करना पड़ा. जून 2023 में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक बार फिर विज्ञापन निकाला गया जिसकी परीक्षा पहले 15 और 16 अक्टूबर 2023 को निर्धारित की गई मगर यह टल गई और 16-17 दिसंबर को इसे निर्धारित किया गया. मगर एजेंसी के द्वारा परीक्षा आयोजित करने से हाथ खड़े किए जाने के बाद इसे एक बार फिर टाल दिया गया. बाद में 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 निर्धारित हुआ. मगर 28 जनवरी को परीक्षा से पहले पेपर लीक ने आयोग की सारी तैयारी पर पानी फेर दिया और आखिरकार इसे रद्द करना पड़ा. ऐसे में विवादों के बीच आयोग ने एक बार फिर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के कार्यकाल के दिन हैं शेष, युवा पूछ रहे कि कैसे देंगे 40 हजार नियुक्ति! - Government jobs
इसे भी पढ़ें- WATCH: जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की मांग - JSSC PGT exam controversy